Friday, June 21, 2024

आज की ताजा खबर उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के छोटे से गांव का एक मासूम बेटा हवा प्यार का सीकर ।

यह घटना जिला उत्तरकाशी के ब्लॉक पुरोला के एक छोटे से गांव अंगोड़ा की है लड़केका नाम अमन है जो एक लड़की के प्यार में पड़ गया था जब दोनों के बीच प्यार मोहब्बत आगे बड़ी हो दोनों ने फैसला किया कि वह दोनों अब शादी करना चाहते हैं दोनों ने अपने-अपने घर में शादी की बात करी तो लडकी के घर वाले इस रिश्ते से खुस नही थे । तो लडकी और लड़के भाग कर शादी करने का फैसला किय किस कारण लड़की के घरवाल नाराज हुए और अपनी लड़की को अपने साथ घर वापस ले गए तथा लड़के के साथ मारपीट भी की और लड़के को डरा धमका कर 20 लख रुपए की मांग की जी करण लड़का डिप्रेशन में आकर लडके मैं आत्महत्या की और आत्महत्या से पहले अपने घर वालों के लिए एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें मृतक अमन ने लिखा है कि हे मां मुझे माफ करना मैं इस जन्म भी तेरा ना हो सका जब मृतक के घर वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने मृतक अमन की लाश को पुलिस के हवाले किया और पोस्टमार्टमके लिए भेज दिय तथा चौकी के सामने मृतक अमन के सभी परिवार संघ अगरा ग्राम वासियों ने भी कड़ा प्रदर्शन किया और लड़की के तथा लड़की के परिवार के खिलाफ कैसे करने की मांग की और मुलजिम को सजा देने की मांग की।

Saturday, March 11, 2023

Job alert urgent requirement

urgent requirement in Dehradun security guard and housekeeping job boys and girls any apply age limit 20 years to 40 years qualification 8 pass to graduate height 5 foot 2 inch above salary 10000 + due to time 10 hours to 12 hours any requirement please contact us 9997347002

Monday, October 10, 2022

सुपर-50 प्रवेश परीक्षा में 288 छात्रों ने लिया हिस्सा

 

देहरादून। बलूनी क्लासेस के सुपर-50 की प्रवेश परीक्षा में रविवार को संपन्न हुई। इसमें 345 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 288...

देहरादून। बलूनी क्लासेस के सुपर-50 की प्रवेश परीक्षा में रविवार को संपन्न हुई। इसमें 345 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 288 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बलूनी वेलफेयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने बताया कि सोसायटी अपने सामाजिक दायित्य का निर्वहन करते हुए परीक्षा के आधार पर प्रदेशभर से 50 छात्र-छात्राओं का चयन करती है। इन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी और अध्ययन सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है। प्रवेश परीक्षा देहरादून और कोटद्वार में हुई। परिणाम 11 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा। सुपर-50 में चयनित छात्र-छात्राओं का 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक नामांकन होगा। 18 अक्तूबर को नियमित रूप से कक्षाएं चलेंगी। प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि सही शिक्षा का मतलब होता है कि युवाओं में समाज और देश के प्रति सेवा की भावना उत्पन्न करना तथा उन्हें चरित्रवान बनाना।

गढ़ कौथिक में दिखेंगे लोक संस्कृति के रंग

 

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमनटाउन की ओर से तीन दिवसीय गढ़ कौथिक का आयोजन किया जाएगा। मेला चार, पांच और छह नवंबर...

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था क्लेमनटाउन की ओर से तीन दिवसीय गढ़ कौथिक का आयोजन किया जाएगा। मेला चार, पांच और छह नवंबर को आयोजित होगा। यह निर्णय संस्था की आम अद्धवार्षिक बैठक में लिया गया।
अध्यक्ष सुंदरलाल सेमवाल और महासचिव जयपाल रावत समेत तमाम संरक्षक एवं सदस्यों की उपस्थिति में रविवार को बैठक आयोजित हुई। मेले में गढ़वाली व्यंजन, परिधान के साथ लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। स्कूली बच्चों को भी सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए मंच मिलेगा। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही आजादी के अमृत उत्सव के तहत पूर्व सैनिकों की समस्याएं हल करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेष आकर्षण पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र के प्रसिद्ध ढोल-दमाऊं, मसकबीन के साथ ही आर्मी बैंड की प्रस्तुति रहेगी। अलग-अलग दिन सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका अंजू बिष्ट, जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट, आरोही म्युजिक ग्रुप, लोक गायिका संगीता ढौडियाल लोक गायक सौरभ मैठाणी और संस्कृति विभाग की टीम प्रस्तुति देंगे। पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक उद्योगपति रघुनंदन सिंह रावत, कर्नल एमएम बर्थवाल, सांस्कृतिक सचिव विश्व भास्कर मैंदोला ने खुशी जताई। बैठक में संरक्षक कर्नल (रिटायर) एमएम बर्थवाल, पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन सिंह रावत, उपाध्यक्ष आरपी चमोली, मेलाधिकारी बादर सिंह रावत, पूर्व महासचिव आरसीएस रावत, जेएस रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता सकलानी, विश्व भास्कर मैंदोली, पूर्व महासचिव राजू फर्स्वाण, मनोरंजन थपलियाल, सुषमा सजवाण, उमराव सिंह गुसाईं, सांस्कृतिक सचिव यशवंती थपलियाल, प्रेस सचिव कैप्टन (रिटायर) आलम सिंह भंडारी, भानु प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।

हिमस्खलन त्रासदी: बर्फ के पहाड़ में दबे अब तक 27 शव बरामद, 2 पर्वतारोहियों की तलाश जारी

 

उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा टू में एवलांच हादसे में मारे गए 10 और पर्वतारोहियों के शव डोकरानी बामक ग्लेशियर के एडवांस बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाए गए। अब तक 27 बरामद शवों में से 21 पर्वतारोहियों

हिमस्खलन त्रासदी: बर्फ के पहाड़ में दबे अब तक 27 शव बरामद, 2 पर्वतारोहियों की तलाश जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा टू में एवलांच हादसे में मारे गए 10 और पर्वतारोहियों के शव डोकरानी बामक ग्लेशियर के एडवांस बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाए गए। अब तक 27 बरामद शवों में से 21 पर्वतारोहियों के शव मातली हेलीपैड लाए जा चुके हैं। 
6 पर्वतारोहियों के शव अभी भी बेस कैंप में ही मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के कारण बाकी शवों को नहीं लाया जा सका है। रविवार को द्रौपदी डांडा इलाके में बारिश और हल्की बर्फबारी हुई, जिस कारण हेलीकाप्टर से रेस्क्यू कार्य बाधित हो गया। घटनास्थल पर दो पर्वतारोहियों की तलाश अभी भी जारी है।
रविवार डोकरानी बामक एडवांस बेस कैंप से पर्वतारोही रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक), सतीश रावत निवासी चम्बा टिहरी गढ़वाल, अमित कुमार प. बंगाल, अतुनधर दिल्ली, गोहिल अर्जुन सिंह गुजरात, अंशुल कैंथला शिमला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभम सिंह कानपुर यूपी, कपिल पंवार उत्तरकाशी, नरेन्द्र सिंह निवासी पौड़ी का शव मातली हेलीपैड लाया गया।
जहां परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम होने के बाद पर्वतारोहियों के शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। इस दौरान प्रशासन की ओर से डीएम अभिषेक रूहेला अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर स्वयं मौजूद थे।

कलियर उर्स: नहाने के दौरान बड़ा हादसा, बावन दर्रे में बच्चे समेत तीन डूबे, मौत

 

रुड़की के पिरान कलियर में जियारत के लिए आए तीन जायरीनों की धनौरी के बावनदर्रे में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जायरीनों के शव बाहर निकाले गए। शवों को निकाल लिया गया है।

कलियर उर्स: नहाने के दौरान बड़ा हादसा, बावन दर्रे में बच्चे समेत तीन डूबे, मौत
पिरान कलियर में जियारत के लिए आए तीन जायरीनों की धनौरी के बावनदर्रे में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जायरीनों के शव बाहर निकाले गए। पिछले वर्षो में इस जगह पर लगातार डूबने की दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी मेला प्रशासन की ओर से इस स्थान पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए।
पिरान कलियर में दरगाह साबिर साहब का सालाना उर्स चल रहा है। रविवार की दोपहर जायरीन यहां पर नहाने के लिए आए थे। इसी दौरान एक बच्चे समेत तीन जायरीन गहरे पानी में डूब गए। आसपास नहा रहे लोगों ने शोर मचाया तो मदद के लिए स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।
लेकिन काफी समय बाद जल पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों ने अलीगढ़ निवासी 19 वर्षीय महिला मायरा पत्नी मुनीश और अनस (9) पुत्र बबलू, निवासी अलीगढ़ जंगल गढ़ी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं देर शाम तक पानी में डूबे खुर्शीद पुत्र हबीब, निवासी तेलीपुरा अमरोहा का शव भी बरामद कर लिया गया।

बारिश के भूस्ख्लन बना मुसीबत, नेशनल हाईवे सहित प्रदेशभर में 100 से ज्यादा सड़कें बंद

 

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 122 सड़कें बंद हो गई। बरसात के बाद भूस्खलन से एक एनएच, 11 स्टेट हाईवे और 10 मुख्य सड़कें बंद हैं। इस वजह से लोगों को आवाजाही में मुश्किल हो रही है।

बारिश के भूस्ख्लन बना मुसीबत, नेशनल हाईवे सहित प्रदेशभर में 100 से ज्यादा सड़कें बंद
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 122 सड़कें बंद हो गई। बरसात के बाद भूस्खलन से एक एनएच, 11 स्टेट हाईवे और 10 मुख्य सड़कें बंद हैं। इस वजह से लोगों को आवाजाही में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई जिससे सड़कें बंद हो गई। रविवार दिन तक राज्य भर में 122 सड़कें बंद थी।
हालांकि विभाग ने देर सांय तक 35 सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया था। इसके बाद अब बंद सड़कों की संख्या 89 रह गई है। हालांकि जो सड़कें खोली गई हैं वह भी लगातार बारिश की वजह से लगातार बंद हो रही हैं। इससे राहगीरों को खासी मुश्किल हो रही है। लोनिवि के बुलेटिन के अनुसार कुमाऊं के जिलों में ज्यादा बारिश होने से सड़कें अधिक बंद हैं।
अकेले नैनीताल जिले में ही 35 सड़कें बंद हैं। जबकि चंपावत में बंद सड़कों की संख्या 18 है। इसी तरह अन्य जिलों में भी बड़े स्तर पर सड़कें बंद चल रही हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में एक एनएच, 11 स्टेट हाईवे और 10 मुख्य सड़कें बंद हैं।

हरीश रावत ने यूकेएसएसएससी भर्ती मामले में क्यों मांगी माफी? हैरान करने वाली है वजह

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने माफी मांगी है। ये माफी उन्होंने आयोग अध्यक्ष समेत अन्य अफसरों के चयन में चूक को लेकर मांगी। सोशल मीडिया में शेयर है।

हरीश रावत ने यूकेएसएसएससी भर्ती मामले में क्यों मांगी माफी? हैरान करने वाली है वजह
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने माफी मांगी है। ये माफी उन्होंने आयोग अध्यक्ष समेत अन्य अफसरों के चयन में चूक को लेकर मांगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने से जुड़े लोगों को जांच में हर तरह का सहयोग करने के लिए कहा।
सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जिन दो अध्यक्षों का चयन किया, उन दोनों अध्यक्षों के कैरियर ग्राफ को देख कर यही लगेगा कि ये नियुक्ति करते वक्त हमने कोई गलती नहीं की। अब कोई भी व्यक्ति कहां और किस क्षण बड़ी गलती कर जाए या अकर्मण्य सिद्ध हो जाए, इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता है।
इसके लिए वे भगवान और उत्तराखंड से माफी मांगते हैं। शायद इन संस्थाओं में नियुक्त व्यक्तियों के चयन में उनसे गंभीर चूक हुई हैं। कहा कि उस कालखंड में अपने साथ काम करने वाले लोगों से कहा है कि हर जांच में पूरा सहयोग करें। उत्तराखंड के साथ न्याय होना चाहिए।
कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जन्म से लेकर अभी तक पतन की कहानी से वे बहुत क्षुब्ध हैं। बड़े अरमानों से उन्होंने इस संस्था को खड़ा किया। मेडिकल शिक्षा के भर्ती चयन बोर्डों और प्राविधिक शिक्षा बोर्ड को परीक्षा करवाने की अनुमति देने के निर्णयों को लिया था।

यूपी में उत्तराखंड पुलिस पर हमला, गिरफ्तारी के दौरान वर्दी फाड़ी, और फिर...

 

वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने बमुश्किल आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान परिजनों पर पुलिस की वर्दी फाड़ने के भी आरोप हैं|

यूपी में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई उत्तराखंड पुलिस पर हमला हुआ है। वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने बमुश्किल आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान परिजनों पर पुलिस की वर्दी फाड़ने और जवानों को दांत काटने का आरोप है। पकड़ा गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

शनिवार रात गदरपुर थाने के उप निरीक्षक गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यूपी के थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की। विभिन्न राज्यों विभिन्न थानों में वांछित आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र दयाल सिंह निवासी ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी को पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया। उप निरीक्षक ने परिजनों पर उनकी वर्दी फाड़ने और महिलाओं द्वारा पुलिस जवानों को दांत से काटने का आरोप लगाया है। गदरपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जिले में विभिन्न धाराओं में है मुकदमा दर्ज
वांछित आरोपी के खिलाफ गदरपुर थाने में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। आईटीआई काशीपुर थाने और बाजपुर थाने में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

दूसरे राज्यों में भी दर्ज हैं मुकदमे
आरोपी के विरुद्ध दूसरे राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं। इसमें थाना बुढ़ापुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा रामपुर थाना मिलक खानम में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार वांछित आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यदि आरोपी अन्य मामलों में भी वांछित होगा तो और भी धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
राजेश पांडे, थाना प्रभारी, गदरपुर
 

Thursday, October 6, 2022

प्रेम नगर देहरादून में विजयदशमी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई

 देहरादून के प्रेम नगर में विजय विजयदशमी का त्योहार बड़ी भारी भीड़ में लोगों ने बड़े ही जोरों शोरों से मनाया नीचे तस्वीरों में आप देख सकते हो रावण कुंभकरण मेघनाथ जैसी बड़े-बड़े पुतल बनाकर बड़े ही धूमधाम के साथ विजयदशमी को 3 साल के बाद बड़े से मनाया।

प्रेम नगर के दशहरा ग्राउंड में एक तरफ दुकाने और एक तरफ मिठाईयां लगी हुई थी लोगों ने बड़े ही अच्छी भीड़ के साथ विजयदशमी को मनाया इस बार सारी दुकानें बाहर की ओर और अंदर लोगों के लिए खाली जगह और झूलों का आयोजन किया हुआ था।




Hi Rupae personal loan application fraud यह एक धोखाधड़ी करने वाला एप्लीकेशन है

हाय रुपए एक ऐप है जो लोगों को पर्सनल लोन 40% हर दिन पर देता है और ज्यादा नहीं दो से ढाई हजार रुपए तक का लोन यह ऐप देता है मात्र 4 से 7 दिन के लिए और 4 से 7 दिन तक का जो इसका ब्याज है अमाउंट का 40 से 45 परसेंट का है इससे पहले यह फर्जी ऐप आपके फोन का सारा डाटा और कांटेक्ट कॉपी कर लेते हैं और फिर आपको ब्लैकमेल करना स्टार्ट कर देते हैं इसलिए ऐसे धोखे धड़ी से बचें और इन ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन ना लें अपनी और अपने परिवार की इज्जत खराब ना करें