Monday, April 6, 2020

कोरोना के खिलाफ उत्तराखंड के लोगों ने दिखाई एकता, अपने-अपने घरों में जलाए दीये, देखें PHOTOS

           


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रदेश भर में लोगों ने एकता का संदेश दिया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, मसूरी, पौड़ी, टिहरी, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी आदि जिलों में लोगों ने 9 बजते ही अपने अपने घरों की छत और आंगन में दीया जलाए।


उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने परिवार सहित अपने आवास पर दीया जलाया। उन्होने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ दें। सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया कि किसी को भी खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि हम सभी मिलकर कोरोना को जड़ से खत्म कर देंगे। कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


               


वहीं, हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने सभी साधू संतो के साथ मिलकर दीप जलाए । इस दौरान सोश्ल डिस्टेंकिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने दीप जलाकर कोरोना को भगाने का आह्वान किया। संतों ने भारत माता की जय जय कार करी। प्रधानमंत्री जी की के भी जय कारा के नारे लगाए। अपील की है कि सभी सोशल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन करें और अपने अपने घरों में रहें।दीप जलाने के साथ ही लोगों ने शंख भी बजाए जबकि, कुछ लोगों ने पटाखे भी फोड़े।


दीप जलाने से पहले शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।। दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तु ते।। मंत्र का उच्चारण करें। इस मौके पर श्री महंत रविंद्रपुरी, श्री महंत राम रतन गिरी, महंत राम रतन गिरी, महंत मनीष भारती, महंत राधे गिरी, महंत नरेश गिरी, प्रदीश शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राज पूरी, अमृत गिरी, धनंजय गिरी आदि मौजूद रहे।


               


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों मसूरी में घरों में दिवाली की तरह मोमबत्ती और दिए जलाकर रौशनी की। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगाए व लोग शंख बजाते हुए भी नज़र आये। मसूरी में ठीक 9:00 बजे लोग घरों से बाहर छतों पर व घर की बालकोनी मे खड़े होकर मोमबत्तियां व दिए जलाते हुए नजर आए कुछ लोग 9:15 बजे तक भी छतों में मोमबत्तियां लेकर दिखाई दिए।लोगों ने 20 मिनट करीब तक अपने घरों की लाइटें बंद रखी व इस आह्वान को सफल बनाने का संकल्प लिया । वही छोटे बच्चों ने करोना को भगाना है, हिंदुस्तान को जिताना है जैसे नारे भी लगाए।