Thursday, November 21, 2019

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस

                         


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और खुद को मिली विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की सुरक्षा वापस लिये जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि यह राजनीति है और होती रहती है। वहीं लोकसभा में कांग्रेस ने गांधी परिवार की सुरक्षा वापस लिये जाने पर चिंता जाहिर की और जोर देकर कहा कि दोनों की जान को खतरा है


कांग्रेस के सदस्य रवनीत सिंह बिटू ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या किये जाने के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए इस बल का गठन किया गया था। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए राजीव गांधी को यह सुरक्षा मिली थी जिसे उनके प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने वापस ले लिया था।


बिटू ने कहा कि राजीव गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस लिये जाने के चंद महीने बाद ही उनकी हत्या हो गयी थी। इसी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को भी यह सुरक्षा दी गयी थी। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक दस साल के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासन काल के दौरान अफजल गुरू और पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी दी गयी। इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गाँधी को जान का खतरा बना हुआ है।


बिटू अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाये थे कि अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें रोक दिया और कहा कि वह यह विषय पूर्व में भी उठा चुके हैं। पर बिटू ने अध्यक्ष से अपनी बात पूरी करने का बार-बार आग्रह किया। अध्यक्ष ने उनकी एक नहीं सुनी। इससे झल्लाकर बिटू ने कहा, “अध्यक्ष जी आप भी उनसे (सरकार से) मिल गये हैं।” इस पर बिरला ने कहा कि उन्हें आसन से ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। उन्हें बाद में भी बात उठाने का मौका मिलेगा


Tuesday, November 19, 2019

एम्स, दिल्ली में साइंटिस्ट के नौ पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

             


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने साइंटिस्ट के कुल नौ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को भरने के लिए संस्थान वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार निर्धारित तिथियों 27 और 29 नवंबर 2019 को तय पते पर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं। इससे पहले उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2019 है


साइंटिस्ट- कक (फ्लो कीटोमेट्री), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (माइक्रोस्कोपी), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (जनरल फैसिलिटी), पद : 02


योग्यता : बायोलॉजिकल/लाइफ साइंस में पीएचडी डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।


साइंटिस्ट- कक (बायोइंफॉर्मटिक्स), पद : 01


योग्यता : बायोलॉजिकल/लाइफ साइंस/कम्प्यूटर साइंस/बायोइंफॉर्मेटिक्स/ इंफॉर्मशन टेक्नोलॉजी मेंपीएचडी डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।


वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पांच पद) : 27 नवंबर 2019


साइंटिस्ट- कक (बीएसएल-2/3), पद : 02


साइंटिस्ट- कक (प्रोटियामिक्स), पद : 01


साइंटिस्ट- कक (जीनोमिक्स), पद : 01


योग्यता (उपरोक्त चार पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजिकल साइंस/ लाइफ साइंस में पीएचडी डिग्री प्राप्त हो।


' इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेतर मंन्यनतम तीन वर्ष का अनुभव पराप्त होना चाहिए।


वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पांच पद) : 29 नवंबर 2019


आय सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 45 वर्ष।


वेतन (उपरोक्त सभी पद) : 67,700 रुपये


चयन प्रक्रिया : वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।


आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क देय नहीं है।


आवेदन प्रक्रिया


वेबसाइट (www.aiims.edu) के होमपेज पर जाएं। यहां पर नोटिस सेक्शन में रिक्रूटमेंट के तहत एम्स रिकरूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।


अब खुलने वाले नए वेबपेज पर टाइटल सेक्शन में हं'Walk-in-Interview for Scientist-II Posts दिया गया है।


इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक और वेबपेज खुलेगाइस पेज पर डाक्युमेंट सेक्शन में डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें


ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।


अब इस विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र का ए 4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियां को दर्ज करके निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइ फोटोग्राफ चिपकाएं।


इसके बाद तैयार आवेदन पत्र और मांगे गए प्रमाण पत्रों की स्कैनकॉपी नीचे दी गई ई-मेल आईडी पर निर्धारित तिथि तक भेज दें


इसके साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी व मूल प्रतियों को इंटरव्यू के समय अपने साथ लेकर जाएं।


इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन


ई-मेल : recruitmentcellaiims@gmail.com


महत्वपूर्ण तिथियां


ई-मेल से आवेदन करने की अंतिम तिथि :


23 नवंबर 2019


वॉक-इन-इंटरव्यू होगा :


27 और 29 नवंबर 2019


यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू


डॉक्टर रामालगास्वामी बोर्ड रूम, डायरेक्टर ऑफिस के पास, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली-110029


 


Sunday, November 17, 2019

नव निर्वाचित प्रमुख ने सीएम को गिनाई भटवाड़ी की समस्यायें

                         


भटवाड़ी ब्लाक की नव निर्वाचित प्रमुख विनीता रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया और उनके निस्तारण की मांग की। जिस पर सीएम ने क्षेत्र के विकास में गति प्रदान करने के लिये सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।भटवाड़ी ब्लॉक की नवनिर्वाचित ब्लॉक परमुख विनीता रावत ने गत शुकरवार को देहरादून पहंच सीएम तिरवेन्दर सिंह रावत से मलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से बंद पड़ी लोहारी नागपाला जल विद्युत परियोजना को शुरू करने, क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पर्यटन विकास योजनाओं शुरू करने की मांग की। जिस पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी समस्याओं को अपने स्तर से हल करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।


UP : उन्नाव में बवाल, पुलिस प्रशासन से भिड़ने के बाद ग्रामीणों ने यूपीसीडा के प्लांट में लगाई आग

             


शनिवार को ट्रांस गंगा सिटी से खदेड़ दिए जाने के बाद गुस्साए किसानों ने रविवार कि सुबह करीब 11:00 बजे यूपीसीडा के गोदाम में आग लगा दिया। आग से उठती लपटों को देख गांव में दहशत फैल गई। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई दो फायर ब्रिगेड के वाहन आग बुझाने में लग गए।


आग की चपेट में आने से लाखों रुपए की प्लास्टिक की पाइप जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे एडीएम राकेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने डीजल पेट्रोल डालकर पाइप को जला दिया है। आग पर काबू काफी हद तक पा लिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आगजनी करने वाले परियों पर रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा।


बता दें कि शनिवार को उन्नाव के गंगा बैराज रोड स्थित ट्रांसगंगा सिटी में काम कराने पहुंची प्रशासन और यूपीसीडा की टीम पर किसानों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में एएसपी एएसपी विनोद पांडेय, सीओ अंजनी कुमार राय समेत 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस के लाठीचार्ज में 50 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए। शाम को ग्रामीणों ने फिर दबाव बनाने की कोशिश की, तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति संभाली।


यूपीसीडा के अधिकारी व चीफ इंजीनियर सुबह ट्रांसगंगा सिटी में काम कराने पहुंचे थे, इस पर किसानों ने उनकी पिटाई की और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में जेसीबी मशीन और कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। तनाव के बीच कुछ देर काम हुआ, लेकिन दोपहर बाद सैकड़ों किसान और ग्रामीण फिर काम रुकवाने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो धक्का देते हुए भीड़ आगे बढ़ने लगे।


पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन से पानी की बौछार मारी। विरोध में भीड़ पथराव करने लगी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को ट्रांसगंगा सिटी से खदेड़ दिया। इसमें कई ग्रामीणों के हाथ-पैर टूट गए और उनकी दो दर्जन बाइकें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गईशाम करीब चार बजे को ग्रामीणों ने फिर दबाव बनाने की कोशिश की तो पुलिस ने हवाई फायरिंग कर की जिससे दहशतजदा ग्रामीण पीछे हट गए।


सरकारी राशन की 13 दुकानों पर भी मिलेगा सस्ता प्याज

           


सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राशन उपभोक्ताओं को सस्ता प्याज भी मिलेगा। जिला पूर्ति विभाग की ओर से निरंजनपर से प्याज की खरीद की गयी है। शकरवार शाम से ही डीलरों । शुरू कर दिया। मंडी में 48 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा है। लेकिन सस्ते गल्ले की दुकानों में भाड़ा लगाकर प्याज 51 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। डीएसओ जसवंत ने बताया कि राशन की दुकान में राशन कार्ड धारकों को सस्ता प्याज उपलब्ध कराया गया है। निरंजनपर मं मंडी से 25 कंतल प्याज खरीदा गया है। उनका कहना है कि शहर की 13 दुकानों को चिहनित किया गया। इसमें कारगी चौक पर विमला शर्मा, भण्डारी बाग पर आरसी सबरवाल, निरंजपुर में ओमप्रकाश, हरिपुर नवादा में जगदीश बिष्ट, नवादा में श्याम थापा, चक्खूवाला में हेमन्त अगरवाल, माता मंदिर रोड धर्मपुर में दिनेश पंवार, रेसकोर्स धर्मपुर में जयंती जोशी, मेहूवाला में गवेश कुमार आ शिमला बाईपास में शकिल अहमद. तलपर चौक शिमला बाईपास मं नासिर खान. ऋषि विहार रोड में मोना खातून, कालीदास रोड में शीला देवी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा।


प्रति राशनकार्ड दो किलो प्याज : प्याज खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को डीलर को राशन कार्ड दिखाना होगा। एक राशन कार्ड पर दो किलो प्याज मिलेगा। राशन डीलरों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वह राशन कार्ड का रिकार्ड भी रजिस्टर में दर्ज करें


निरंजनपुर मंडी में प्याज के दो भाव निरंजनपुर सब्जी मंडी में प्याज के दो भाव रखे गये हैं। खराब गुणवत्ता का प्याज 48 और अच्छी गुणवत्ता का प्याज 55 से 60 रुपये प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फुटकर में प्याज के रेट 70 -80 रुपये प्रतिकिलो चल रहे हैं। सब्जी मंडी इंस्पेक्टर अजय डबराल का कहना है कि फसल नष्ट होने से फिल्हाल प्याज के रेट में गिरावट आने की संभावना कम जताई जा रही है


 


RRB NTPC RRC Group D Exam Dates 2019: पढ़ें रेलवे एनटीपीसी व लेवल1 भर्ती परीक्षा तिथि पर लेटेस्ट अपडेट

               


RRB NTPC RRC Group D Exam Dates 2019: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी - 1 और आरआरसी गरुप डी परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड शेड्यूल और एग्जाम सेंटर की डिटेल्स बहत जल्द जारी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे रिकरमूटमेंट सेल (आरआरसी) परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। जल्द ही रेलवे परीक्षा तिथि लेकर सामने आएगा।


गौरतलब है कि RRB NTPC Notification के मुताबिक ये परीक्षा जून और सितंबर के बीच आयोजित होनी थी। वहीं RRC Group D Notification के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर माह में आयोजित होनी थी। लेकिन आधा नवंबर माह निकल जाने के बाद भी CBT-1 Exam Dates का ऐलान हुआ है।


आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के 35208 पदों के लिए 1 करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में इतने सारे उम्मीदवारों की परीक्षा कराना रेलवे के लिए एक चुनौती होगा। वहीं आरआसी ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस देरी का कारण परीक्षा एजेंसी का न मिल पाना था। रेलवे एक ऐजेंसी की तलाश कर रहा था जो बिना किसी गड़बड़ी के पूरी पारदर्शिता के साथ इस व्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन कर सके।


शरीर पर 'VK' लिख मैदान में घुसा फैन, विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा

             


India vs Bangladesh 1st Test at Indore: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान यहां शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए होलकर स्टेडियम के मैदान में घुसे 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा परशंसक है और उन्हीं से मिलने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने यह हरकत की थी। हालांकि, विराट कोहली ने भी इस मामले को काफी अच्छे से संभालाविराट कोहली इस फैन के कंधे पर हाथ रखकर उससे कुछ समझाते हुए नजर आए।


युवक ने विराट कोहली का नाम छपी टी-शर्ट पहन रखी थी। हालांकि, जब वह मैदान में घुसा, तब उसने टी-शर्ट उतार दी थी। इस युवक ने रंगों से अपने चेहरे और शरीर पर जगह-जगह विराट कोहली और वीके (कोहली के नाम का शॉट नम) लिख रखा था। उसने अपने हाथ पर कोहली के नाम का टैट भी बनवा रखा था। यही नहीं, उसने अपने बाल खास तरीके से कटवाए थे, जिससे उसके सिर पर भी "वीके" लिखा दिखाई दे रहा था।


Friday, November 15, 2019

एनएसयूआई ने विधायक हॉस्टल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

             


एनएसयूआई ने आयुष और गढ़वाल विवि के छात्रों की फीस बढ़ोतरी की मांग को लेकर विधायक हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। साथ ही जल्द बढ़ी फीस वापस नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रेसकोर्स स्थित विधायक ट्रांजिट हॉस्टल के बाहर छात्रों को रोकने के लिए नेहरू कॉलोनी सीओ पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहले से तैनात थे। हॉस्टल को आने वाले तिराहे पर बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में जैसे ही हॉस्टल की ओर कूच किया। पुलिस ने हॉस्टल गेट बंद कर दिया। सीटी बजाते हुए छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हॉस्टल गेट पर पहुंचे, उनकी हॉस्टल परिसर में प्रवेश को लेकर पुलिस से नोकझोंक हो गई।


डाक विभाग में 10 वीं-12वीं पास के लिए MTS, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट की भर्तियां

                 


भारतीय डाक विभाग के उत्तराखंड सर्किल में पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पोस्टल असिस्टेंट की 1. पिथौरागढ़ में पोस्टल असिस्टेंट की 1, देहरादून में सोटिंग असिस्टेंट की 5, नैनीताल में पोस्टमैन की 1, पौढ़ी में पोस्टमैन की 1, पिथौरागढ़ में एमटीएस की 1 वैकंसी निकाली गई है। कुल वैकंसी की संख्या 10 है। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे से निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.indiapost.gov.in पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन देखकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2019 है


आयु सीमा 


न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है। आयु की अधिकतम सीमा में ओसी वर्गको 5 वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2017 से की जाएगी


शैक्षणिक योग्यता


पोस्टल असिस्टेंट सोटिंग असिस्टेंट / पोस्टमैन के पदों पर 12 वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।


12 वीं तक इंग्लिश पढ़ा होना जरूरी है। 10 वीं तक हिन्दी विषय पढ़ा होना जरूरी है।


एमटीएस - 10 वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10 वीं तक हिन्दी व इंग्लिश विषय पढ़ा होना अनिवार्य है


INDVSBAN

                 


बांग्लादेश किरकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस दौर में 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस दौरान भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। कोलकाता में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर से होगी। पहला मैच दिल्ली, दूसरा राजकोट जबकि तीसरा टी-20 मैच नागपुर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आरंभ 14 नवंबर से होगा।


ONGC ने तैयार की नई ऊर्जा रणनीति; तेल, गैस उत्पादन दोगुना करने का लक्षय

             


सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपारेशन (ओएनजीसी) ने अपने घरेलू और वैश्विक तेल क्षेत्रों से तेल और गैस उत्पादन दोगुना करने का लक्षय रखा है। साथ ही कंपनी ने रिफाइनिंग क्षमता तीन गुनी करने और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखने की योजना बनायी है। कंपनी ने 2040 के लिये दृष्टिकोण पत्र में ये लक्षय तय किये हैं। कंपनी के चेयरमैन शशि शंकर ने यह कहा। उन्होंने कहा कि 'ओएनजीसी ऊर्जा रणनीति 2040' में कंपनी को एक विविध ऊर्जा इकाई बनाने के साथ खोज एवं उत्पादन कारोबार से इतर अन्य कारोबार का बेहतर योगदान, आय में तीन गुनी वृद्धि और 5-6 गुना बाजार पूंजीकरण का दृष्टिकोण रखा गया है


कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में घरेलू तेल क्षेत्रों से 2.42 करोड़ टन कच्चे तेल और 2.58 अरब घन मीटर पराकृतिक गैस का उत्पादन किया। इसके अलावा 1.01 करोड़ टन तेल और 4.736 अरब घन मीटर गैस विदेशी तेल क्षेत्रों से उत्पादित किये गये। ओएनजीसी का कारोबार 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 109,654 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 26,715 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16 अगस्त को 164,458 करोड़ रुपये रहा।


शंकर ने कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा कि ओएनजीसी निदेशक मंडल ने हाल ही में कंपनी तथा उसकी अन्य समूह इकाइयों के लिये व्यापार खाका 'ओएनजीसी ऊर्जा रणनीति 2040 को मंजूरी दी। इस दृष्टिकोण पत्र में खोज एवं उत्पादन, रिफाइनिंग, विपणन और अन्य कारोबार से आय में तीन गुना वृद्धि, शुद्ध लाभ में चार गुना बढ़ोतरी, इसमें गैर तेल ओर गैस कारोबार से 10 प्रतिशत योगदान तथा मौजूदा बाजार पूंजीकरण में 5-6 गुना वृद्धि का लक्षय रखा गया है।


पुरोला के आसपास तलाशे जा रहे क्रूड ऑयल के स्रोत

                           


पुरोला के आसपास के गांवों के नजदीक ओएनजीसी के तवावधान में विगत तीन दिनों से करूड ऑयल की संभावनाओं को देखते हुए सर्व के द्वितीय चरण का कार्य किया जा रहा है। अल्फा जिओ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी एवं ओएनजीसी के संयुक्त सर्वेक्षण के अंतर्गत उत्तराखंड के तलछटी घाटियों में 2 डी भूकम्पीय सर्वेक्षण में हाईड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एवं प्राकृतिक गैस और तेल की संभावना तलाशी जा रही हैं।पहाड़ों की तलहटियों में सदियों से कुछ न कुछ प्राकृतिक संसाधन भूमि के अंदर छुपे हैं। हिमालयन तलछटी घाटियां अवशादी चट्टानों के भंडार हैं। जिससे जाहिर होता है कि यहा प्रकृति हाईड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस एवं ऑइल के स्रोत संभव हैं। कंपनी के सुपरवाइजर संकर चंद ने बताया है कि पूरे क्षेत्र में इस कार्य मे 7 ग्रुप लगे हैं। कुल लगभग 250 से अधिक लोग कार्य में लगे इससे पूर्व हिमांचल के विलासपुर में कार्य हुआ हैं। उन्होंने बताया कि हर 60 मी0 की दूरी पर सॉर्ट पॉइंट एवं हर 20 मी की दूरी पर रिसीवर पॉइंट ड्रील किये जा रहे हैं। जिनकी गहराई 22 मी0 होगी ओर इस प्रकार से यह ड्रील होते जाएंगे जो ब्रमखाल होते हुए ऋषिकेश तक बनेंगे। उसके बाद दूसरी टेक्निकल टीम आगे के कार्यों में लगेगी।


Tuesday, November 12, 2019

सक्सेस मंत्रः तरक्की के लिए अलग नजरिया देते हैं गुरु नानक देव के ये 7 विचार

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने दुनिया के महापुरुषों और संतों में वह ऊंचा स्थान प्राप्त किया जिसे शायद ही कोई पा सका हो। आज (12 नवंबर 2019 को) उनकी 550 वीं जयंती या कहें 550 प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। गुरु नानक देव ने अपने ओजस्वी और भक्तिपूर्ण विचारों के दम पर वह मुकाम हासिल किया जिसे राजा महाराजा भी अपनी पूरी सेना के साथ नहीं हासिल कर पाते। वह दुनिया के लिए एक ऐसे महान विचारक थे, जिनके विचार कई सदियों तक लोगों को प्रेरित और मार्गदर्शन करते रहेंगे। भारत भूमि में जन्म बहुत से महापुरुषों ने समाज को एक नयी राह दिखाने का काम किया है। हर युग में लोग उनके विचारों से प्रभावित हुए हैं। ऐसे ही महापुरुषों में गुरु नानक देव जी भी हैं। गुरु नानक की शिक्षाएं और विचार आज भी सांसारिक जीवन में भटके हुए लोगों को राह दिखाने का काम करते हैं। कहते हैं कि तरक्की को चाहिए कुछ अलग नजरिया। लेकिन यह नजरिया कैसा होता है यहां दिए गए गुरु नानक के विचारों से सीखा जा सकता है


                                         


                सफलता के लिए अलग नजरिया देते हैं गुरु नानक देव के ये 7 विचार


1-दूब की तरह छोटे बनकर रहो ! जब घास-पात जल जाते है तब भी दूब जस की तस रहती है।


2-जिस व्यक्ति को खुद पर विश्वास नहीं है वो कभी ईश्वर पर भी पूर्णरूप से कभी विश्वास नहीं कर सकता।


3-ये पूरी दुनिया कठनाइयों में है। वह जिसे खुद पर भरोसा है वही विजेता कहलाता है।


4-केवल वही वाणी बोलों जो आपको सम्मान दिलवा सके।


5-अहंकार द्वारा ही मानवता का अंत होता है। अहंकार कभी नहीं करना चाहियं बल्कि हरदय में सेवा भाव रख जीवन व्यतीत करना चाहिये।


6-जब शरीर गंदा हो जाता है तो हम पानी से उसे साफ कर लेते हैं। उसी प्रकार जब हमारा मन गंदा हो जाये तो उस ईश्वर के जाप और प्रम द्वारा ही स्वच्छ किया जा सकता है।


7-धन को जेब तक ही रखें उसे हरदय में स्थान न दें। जब धन को हरदय में स्थान दिया जाता है तो सुख शांति के स्थान पर लालच, भेदभाव और बुराइयों का जन्म होता है।


PM मोदी ने ब्राजील जाने से पहले बुलाई कैबिनेट बैठक

                                       


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बराजील यात्रा से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज दोपहर में ही बुलाई गई है। मालूम हो कि पीएम मोदी ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में जाने वाले हैं।


Monday, November 11, 2019

ग्रामीणों को दी स्वरोजगार की जानकारी

                           


सेलाकुई के अटकफार्म खैरी में एक निजी कोचिंग सेंटर की ओर से ग्रामीणों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला कर उन्हें स्वरोजगार के गुर बताए गए। संटर की पूजा चौहान ने बताया कि गांवों में रोजगार के साधन विकसित करने से ही पलायन पर रोक लगेगी और प्रदेश का विकास होगा।उन्होंने कुटीर उद्योगों की जानकारी मुहैया कराते हुए ग्रामीणों को बताया कि स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर रोजगार के साधन विकसित किए जा सकते हैं। कार्यशाला के तहत गरामीणों को जूट के बैग बनाने, अगरबत्ती, डिटरजेंट बनाने के साथ ही अचार, पापड़, खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही बताया कि कुटीर उद्योगों से उत्पादित सामान के लिए बाजार गांव में ही उपलब्ध हो जाता है। सेंटर के निदेशक रियासत ने ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया की जानकारी मुहैया कराते हुए बताया कि 21 वीं सदी में सभी लेनदेन कैशलेस होने चाहिए। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही सुरक्षा भी मिलती है। डिंपल कांबोज, गोविंद मेहरा, लीला देवी, दीपक कुमार, संतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।


 


कबड्डी बालक वर्ग में देहरादून व बालिका वर्ग में यूएस नगर रहा विजेता

                       


डामटा में आयोजित यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में आयोजित राज्य स्तरीय कबडडी परतियोगिता के बालक वर्ग में देहरादून की टीम विजेता रही तथा बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर की टीम विजेता रही।खेल कूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत खेल फैडरेशन उतरकाशी के द्वारा डामटा में राज्य स्तरीय अंडर-16 बालक/बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग का फाइनल मैच देहरादून एवं टिहरी के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की टीम विजेता व टिहरी की टीम उप विजेता रही। जबकि बालिका वर्ग का फाइनल मैच उधमसिंह नगर व हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें उधमसिंह नगर की टीम विजेता व हरिद्वार की उप विजेता रहीइस मोके पर विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया ।यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंतरी एवं धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया। उन्होंने कहा है कि मल हमारो सांस्कृतिक धरोहर है। इस मेले की महत्ता को देखते हुए इसे सरकारी स्तर पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मेले को सरकारी स्तर पर करवाए जाने को लेकर वह समिति का पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर समारोह समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान, सचिव दयाराम थपलियाल, कोषाध्यक्ष बचन सिंह चौहान मंच संचालक कुशला नन्द नौटियाल, सुल्तान सिंह पंवार, उप सचिव बलवीर सिंह चौहान उपाध्यक्ष किशन सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, अनिल चौहान, मुकेश चौहान, उतराखंड कबडडी खेल फैडरेशन के सचिव चेतन जोशी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाणी, उतरकाशी खेल फैडरेशन के सचिव शशिपाल चौहान, टिहरी के सचिव दिनेश कैन्तुरा देहरादून के सचिव किशन डोभाल खेल समन्वय रणवीर तोमर आदि मौजूद रहे।


पैगंबर ने दुनिया को दिया मुहब्बत का पैगाम :

                             


राजधानी में रविवार को ईदमिलादुन्नबी उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान ईदमिलादुन्नबी का जुलूस बड़े उत्साह के साथ निकाला गया। लोहिया नगर की रज़ा मस्जिद, गांधी ग्राम की ग़ौसिया मस्जिद और कंडोली की साबरी मस्जिद से जुलूस निकाले गये। तीनों जुलूस रंजर्स कालेज स्थित सैयद जमाल शाह की दरगाह पर पहुंचे।


जुलूस में शामिल लोगों ने नबी की शान में सरकार की आमद मरहबा, पत्ती पत्ती फूल फूल यारसूल या रसूल और मुसतफ़ा जाने रहमत पे लाखों सलाम जैसे नारे लगा रहे थे। गांधी ग्राम से निकले जुलूस को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम की शिक्षा बराबरी और अमन का संदेश देती है। हमें उनकी शिक्षा से प्रेरणा लेनी चाहिय। जलूस संस्थापक व नायब सुन्नी शहर क़ाज़ी सैयद अशरफ़ हसेन क़ादरी ने कहा कि नबी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये और दुनिया को महब्बत का पैगाम दिया। आपकी तालीम भी समस्त मानव जाति के लिये है। कहा कि मोहब्ब्त ए रसूल के साथ साथ उनकी इत्तिबा व फ़रमां बरदारी करो और इबादतों के साथ ही अपना अख़लाक़ बेहतर से बेहतर बनाओ और अपने बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी तालीम भी उच्च स्तर तक की दिलाओ तभी हम समाज में अपना खोया हुआ विक़ार पा सकते है। सभा का संचालन गांधी ग्राम की गौसिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नूर उल हुदा ने किया। इस दौरान फ़ारूक़, हारून, सैयद मौहम्मद कैफ़, सैयद अब्दुल, क़ादिर, मास्टर हशमत, अनवर क़ादरी, इम्तियाज़ अली,डाक्टर मुजीबुर्रहमान साहब, राशिद खान, नसीम शमीम, हाफ़िज़ निसार मोबीन शाह आदि।


न्यूज़: सुबह साढ़े छह बजे तक की बड़ी खबरें

सरकार गठन का न्योता मिलने के बाद शिवसेना नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में शिवसेना सरकार गठन के लिए समर्थन मांग सकती है। वहीं, कांगरेस महासचिव अहमद पटेल सोमवार को विधायकों से मिलने के लिए जयपुर जा सकते हैं। हालांकि एनसीपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं के रुख से साफ है कि शिवसेना को समर्थन पर फैसला दोनों दलों की सहमति के बाद ही होगा।


Sunday, November 10, 2019

INDVSBAN 3rd T20I: भारत-बांग्लादेश मैच आज, जानें कब-कहां-कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादश की यह पहली जीत थी। लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली


             


India vs Bangladesh, 3rd T20I at Nagpur: दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (10 नवंबर) को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। रोहित शर्मा चाहेंगे कि उसके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। टीम प्रबंधन तेज गंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे।


बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली


 


भागवत कथा को निकाली कलश यात्रा

                   


तीर्थनगरी में गंगा कलश यात्रा के साथ दिव्य श्रीमदभागवत महापुराण कथा की शुरुआत हुई। राज्य स्थापना दिवस पर श्री डांडा नागराजा धर्मक्षेत्र विकास समिति ने श्री रघुनाथ मंदिर श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की गयी है। संगम स्थल पर कथा व्यास स्वामी रसिक महाराज व समिति अध्यक्ष सुभाष देशवाल ने वैदिक मंत्रों के साथ गंगा पूजन किया गया। श्री रघुनाथ कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय द्यार्थियों ने स्वस्ति वाचन किया। शरद्धालु महिलाओं ने नगरभर में मंगल कलश यात्रा निकाली। कथास्थल शरी रघनाथ मंदिर में भगवान के पजन के बाद स्वामी रसिक महाराज ने भागवत की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल वी एन शर्मा, आचार्य शैलेंद्रनारायण, आनन्द नौगाई, सुनील गैरोला, सोमनाथ भट्ट, विनोद जोशी,सुधीर ध्यानी आदि उपस्थित थे।


विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन

विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के 17 माध्यमिक विद्यालयों के 130 छात्र छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए।विज्ञान प्रदर्शनी के उप विषय सतत कृषि पद्धतियां में सीनियर वर्ग से राजकीय हाई स्कूल अठाली की सुनीता प्रथम, जीआईसी नैताला की निर्मला द्वितीय तथा राउमा विद्यालय उतरों के हरीश पंवार तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से जूनियर वर्ग में जीआईसी उत्तरकाशी की मेघा प्रथम व हाई स्कूल आठाली की लक्ष्मी पवार दवितीय स्थान पर रही। उप विषय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में जीआईसी भटवाड़ी की सविता प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी की साक्षी उनियाल द्वितीय व कन्या हाई स्कूल भटवाड़ी की सानिया मिर्जा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी के हार्दिक शाह प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी की ज्योति पवार द्वितीय तथा जीआईसी उत्तरकाशी की पीयूषी बबिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।उप विषय संसाधन प्रबंधन में जीआईसी मनेरी के जीआईसी सौरा की अवंतिका तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी के अनंत गिरी प्रथम, जीआईसी गंगोरी अरिपल द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के अरुण कुमार/ अर्जुन महर तृतीय स्थान पर रहे। उप विषय औद्योगिक विकास में जीआईसी उत्तरकाशी के अंकित साहू प्रथम, कन्या हाई स्कूल ज्ञानसू की निशा द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के शिवम तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से जीआईसी उत्तरकाशी की संजना प्रथम, जीआईसी उत्तरकाशी के दिव्यांशु द्वितीय व जीआईसी जोशियाड़ा के साहिल व आजाद तृतीय स्थान पर रहे। उप विषय भावी परिवहन और संचार में जीआईसी उत्तरकाशी के जितेंद्र प्रजापति प्रथम, हाई स्कूल उतरौं के शिवम द्वितीय व जीआईसी जोशियाड़ा के आनंद मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग से हाई स्कूल अठाली की मोनिका राणा प्रथम व जीआईसी उत्तरकाशी की अदिति भट्ट द्वितीय स्थान पर रही। उप विषय गणितीय प्रतिरूप एवं शैक्षिक खेल में जीआईसी उत्तरकाशी के सोबन्द्र प्रथम व कन्या हाई स्कूल ज्ञानसू की सुमन राणा दवितीय स्थान पर रहे। जनियर वर्ग से जीआईसी गोरसाली के दीपनारायण परथम. हाई स्कल अठाली की दिया द्वितीय व जीआईसी उत्तरकाशी के हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।वहीं विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में जीआईसी उत्तरकाशी के सचिन चौहान प्रथम, जीआईसी मानपुर की निकिता चौहान द्वितीय तथा जीआईसी उत्तरकाशी की रितिका तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सीमा दत्ता, सुमन रावत, बीपी बिजल्वाण, किरण खंडूड़ी, विजय सिंह कठैत ने छात्रछात्राओं को वैज्ञानिक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित किया। विज्ञान समन्वयक लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया है कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं 1314 नवंबर को जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। अर्जुन परथम, जीआईसी उत्तरकाशी की आंचल दवितीय व 


राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर त्यूणी व साहिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी

                       


राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राम मंदिर आस्था का प्रतीक है। कहा कि करोड़ों लोगों का सपना राम मंदिर निर्माण है। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला देकर लोगों के सपने को साकार करने का काम किया। कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से लोगों का सैकड़ों वर्ष पुराना सपना साकार हो सकेगा। साहिया में पूर्व प्रधान मोहन शर्मा ने बाजार में मिष्ठान वितरण कर लोगों को बधाई दी। उधर, त्यूणी बाजार में भी राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। मौके पर ग्राम प्रधान रतन सिंह चौहान, लेखराज, अनिल शर्मा, जयप्रकाश, प्रल्हाद, मनो जागटा, नरेश राणा, भानू प्रसाद, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे।


गढ़वाली-कुमाऊंनी फिल्म बनाने को तैयार: तिग्मांशु

             


जाने-माने फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं अंचल में कई ऐसे विषय बिखरे हुए हैं, जिन पर फिल्में बनाई जानी चाहिए। यदि राज्य सरकार सपोर्ट करती है तो वह गढ़वाली-कुमाऊंनी बोली भाषा की फिल्म बनाने को तैयार हैं। साथ में उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार इस उम्मीद में मदद न दे कि यह फिल्में व्यावसायिक तौर पर सफल होंगी। मसूरी में राज्य स्थापना सप्ताह के तहत आयोजित फिल्म कान्क्लेव में आए तिग्मांशु ने कहा कि, जब तक स्थानीय फिल्मकार बॉलीवुड की तर्ज पर फिल्में बनाने की कोशिश करेंगे, सफल नहीं हो सकते। आंचलिक सिनेमा के पिछड़ने की भी यही वजह है। मलयाली, तमिल, बांग्ला और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि यहां की आंचलिक फिल्मों के विषय उनके प्रांत की समस्याओं से मेल खाते हैं। तिग्मांशु ने कहा कि, वह राज्य में रागदेश, पान सिंह तोमर और यारा की शूटिंग कर चुके हैं। यहां शूटिंग करना उन्हें अच्छा लगता है, क्योंकि यह उनका घर है। वे बोले, वह इस राज्य के बेटे हैं, इसलिए सीएम के सामने अपनी पीड़ा रख सकते हैं। उन्होंने कहा, यहां शूटिंग से अधिक खर्च यूनिट के सदस्यों को लाने-ले जाने और ठहराने पर खर्च हो जाता है। दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में होटल और परिवहन सुविधाएं महंगी हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार जीएमवीएन, केवीएमएन के जरिए फिल्मकारों की मदद का प्रस्ताव कर सकती है।


Wednesday, November 6, 2019

उत्तरकाशी में नौगांव ब्लॉक प्रमुख की मतगणना

उत्तरकाशी में नौगांव ब्लॉक प्रमुख की मतगणना हुई सम्पन्न । सरोज पंवार,प्रमुख, कृष्ण सिंह जेष्ठ प्रमुख तथा दर्शनी नेगी बनी कनिष्ठ प्रमुख । दर्शनी नेगी को 21 तथा मुकेश को पड़े 19 मत । जेष्ठ प्रमुख में कृष्ण सिंह को 26 तथा प्रेम सिंह को 14 मत पड़े । प्रमुख में सरोज पंवार को 25 तथा अरविन्द रावत को 15 मत पड़े है


Tuesday, November 5, 2019

आईपीएल में ‘पावर प्लेयर' शुरू करने पर आज होगी चर्चा, गांगुली लेंगे फैसला

बोर्ड लीग के अगले संस्करण में 'पावर प्लेयर' का नियम लाने पर विचार कर रही है। इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं।


               


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीगों में शामिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। मंगलवार (5 नवंबर) को मुंबई स्थित मुख्यालय में होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ही करेंगे।


ऐसा होगा नियम


नए नियम के अनुसार, आपको यदि छह गेंद पर 20 रन चाहिए और आंद्रे रसेल बाहर बैठे हैं क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं और अंतिम-11 का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब, इस नियम से वह ऐसी स्थिति में मैदान पर आ सकते हैं और बड़े शॉट लगाकर मैच बदल सकते हैं। इसी तरह आपको आखिरी ओवर में अगर आपको छह रन बचाने हैं और आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा खिलाड़ी डग-आउट में बैठा है। तो कप्तान क्या करेगा? वह बुमराह को 19 वां ओवर खत्म होने के बाद लेकर आएगा और फिर आप जानते ही हैं। इस नियम में मैच को बदलने का दम है


Monday, November 4, 2019

SSC MTS result: 19 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का रिजल्ट कल हो सकता है जारी

                 


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पहले चरण के मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे कल जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि ये परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी। अभ्यार्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।


आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो इस परीक्षा में करीब 19.18 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। 39 शिफ्ट में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। एमटीएस जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी की नॉन गजैटिड नॉन मैनिस्टूरियल पोस्ट है।


हालांकि पहले इस परीक्षा के नतीजे 25 अक्टूबर को जारी होने वाले थे। लेकिन पहले स्टेज की एग्जाम के रिजल्ट में देरी के कारण दूसरे स्टेड की परीक्षा को भी दोबारा शेड्यूल किया गया। सकेंड स्टेज की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 6 सितंबर 2019 को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी। पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था। टीयर 1 परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को टीयर 2 और फिर टीयर 3 परीक्षा में हिस्सा लेना होगा।


अल्मोड़ा युवा सम्मेलन में शिरकत करेंगे चीन के उद्यमी

                                     


राज्य स्थापना सप्ताह के तहत 7 नवंबर को अल्मोड़ा में हो रहे युवा सम्मेलन में चीन के उद्यमी भी शामिल होंगे। चीन में रेडफोर्ट और अम्बर पैलेस ग्रुप के सीईओ द्वारिका प्रसाद रतूड़ी इस दल का नेतृत्व करेंगे। यह दल आपके अपने समाचार-पत्र हिन्दुस्तान' के आमंत्रण पर अल्मोड़ा आ रहा है'हिन्दुस्तान' और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन में द्वारिका प्रसाद रतूड़ी उत्तराखंड के युवाओं के सामने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी बयां करेंगे। रतूड़ी का जन्म टिहरी के केमरिया सौड़ गांव में हुआ था। उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई चमियाला से की। मगर गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़कर वे दिल्ली पहुंच गए।


कई साल 400 रुपये वेतन पर डेयरी में गाय-भैंसों को नहलाने और दूध बेचने के बाद चीन के शियान शहर में वेटर की नौकरी पर लग गए। वहां रतूड़ी ने चीनी भाषा सीखी और फिर उनकी तकदीर बदल गई। रतूड़ी चीन के कई शहरों में रेडफोर्ट और अम्बर पैलेस नाम से होटल की चेन संचालित कर रहे हैं। उन्होंने चीन के साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी पहचान बनाई। वो उत्तराखंड आकर कुछ नया करना चाहते हैं। राज्य स्थापना सप्ताह के भारत-भारती कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम परेड ग्राउंड में होगा। खास बात यह है कि जब उत्तराखंड राज्य का उदय हुआ था, उस वक्त राजनाथ यूपी के सीएम थे और अब राज्य के 20 वें स्थापना दिवस पर वो बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक झांकी एवं शोभायात्रा में लोक कलाकार उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दंगे। असोम, नागालैंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा और गुजरात के कलाकार भी अपनी संस्कृति की झलक दिखाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन करने के साथ ही खेल पुरस्कार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदान करेंगे


युवा सम्मेलन में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी चीन में रेडफोर्ट और अम्बर पैलेस गरुप के सीईओ रतूड़ी के साथ चीन के पांच उद्यमी राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ये उद्यमी युवा सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा के साथ निवेश का प्रस्ताव देंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में चीनी निवेशक लेन बो, पेंग झांग, यिंग सुंग, झंगजी ड्यू, जिनफंग रेन शामिल हैं। दून में सैनिक सम्मेलन आज काव्य संध्या का भी आयोजन राज्य स्थापना सप्ताह के तहत सैनिक सम्मेलन (मरे सैनिक-मेरा अभिमान) देहरादून के हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक होटल में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह आएंगे। शाम पांच बजे काव्य संध्या होगी।


ICC टी-20 वर्ल्डकप 2020 का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे सभी मैच

अंतरराष्ट्रीय किरकेट परिषद (ICC) ने 7 वें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पहली बार यह टूर्नामंट ऑस्ट्रलिया में खेला जा रहा है। लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली


             


ELBOURNE ICC T20 World Cup 2020: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 7 वें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा शड्यूल जारी कर दिया है। पहली बार यह टूनामंट ऑस्ट्रलिया खेला जा रहा है। पांच हफ्ते चलने वाला यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट खत्म हो गया है। इसमें नीदरलैंड चैंपियन बना है। पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर नीदरलैंड ने खिताब अपने नाम किया। नीदरलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। इन दोनों टीमों के अलावा ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया और आयरलैंड ने भी विश्व कप का टिकट कटा लिया है


आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही इसका पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के कारण पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहे। अब इन दोनों टीमों को 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा।


हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर साक्षी धौनी ने किया दिल छू लेने वाला कमेंट


INDVSBAN: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, कहां हुई टीम से गलतियां


आईसीसी सुपर 12 के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने वाली टीमों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि मेजबान टीम के साथ नौ अन्य टीमों को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है। इनमें शीर्ष रैंकिंग के पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्टरलिया, दक्षिण अफरीका, न्यजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं।


पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड:


ग्रुप ए-श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड।


ग्रुप बी- बांगलादेश, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड


दोनांगरुप स टॉप की 2-2 टीमं सपर 12 मं जाएंगी।


सुपर 12 के ग्रुप इस प्रकार हैं:


ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और गप बी की दूसरे नंबर की टीम


ग्रुप 2: इंडिया, इंगलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम।


कुछ ऐसा है आईसीसी पुरुष 2020 टी20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल:


अक्टबूर 18- श्रीलंका बनाम आयरलैंड, पहला मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टबूर 18- पापुआ न्यू गिनी बनाम ओमान, दूसरा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 19- बांग्लादेश बनाम नामीबिया, तीसरा मैच (बलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 19- नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड, चौथा मैच (बलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 20- आयरलैंड बनाम ओमान, पांचवां मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 20- श्रीलंका बनाम पापुआ न्यू गिनी, छठा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 21- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, सातवां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 21- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, आठवां मैच (बलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 22- न्यू पापुआ गिनी बनाम आयरलैंड, नौंवा मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 22- श्रीलंका बनाम ओमान, दसवां मैच (सायमंड स्टेडियम, गीलॉन्ग), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 23- नीदरलैंड्स बनाम नामीबिया, 11 वां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 23- बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, 12 वां मैच (बेलेरिव ओवल, होबार्ट), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 1) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (सुपर 12, ग्रुप 2) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 25- क्वॉलिफायर 1 vs क्वॉलिफायर 2 (सुपर 12, ग्रुप 1) (बलरिव ओवल), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 11:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (बेलेरिव ओवल), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (पर्थ स्टेडियम), 11:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 29- भारत vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (पर्थ स्टेडियम), 4:30 PM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड ((सुपर 12, ग्रुप 1) गाबा), 9:30 AM भारतीय समयानुसार


अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 1- दक्षिण अफ्रीका Vs अफगानिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 1- भारत vs इंग्लैंड (सुपर 12, ग्रुप 2) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 2- क्वॉलिफायर ए 2 vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 2- न्यूजीलैंड vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 3- पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (सुपर 12, ग्रुप 1) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 3- ऑस्ट्रेलिया vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 4- इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (सुपर 12, ग्रुप 2) (गाबा), 2:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 5- दक्षिण अफ्रीका Vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय


नवंबर 5- भारत vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 6- पाकिस्तान vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 6- ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 7- इंग्लैंड vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 2) (एडिलेड ओवल), 9:00 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 7- वेस्टइंडीज vs क्वॉलिफायर ए (सुपर 12, ग्रुप 1) (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 8- दक्षिण अफ्रीका Vs क्वॉलिफायर बी (सुपर 12, ग्रुप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 8:30 AM भारतीय समयानुसार


नवंबर 8- भारत Vs अफगानिस्तान (सुपर 12, गप 2) (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 11 - पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल), 2:00 PM भारतीय समयानुसार फाइनल


नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न किरकेट ग्राउंड), 1:30 PM भारतीय समयानुसार


                                                


 


येदियुरप्पा बोले- बयान को तोड़-मरोड़कर कर रही पेश, कांग्रेस आज जाएगी सुप्रीम कोर्ट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बागी विधायकों पर लीक ऑडियो क्लिप में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। वहीं विपक्षी दल ने विधायकों की बगावत में भाजपा की कथित संलिप्तता को लेकर राज्यव्यापी परदर्शन की घोषणा की है। गत शुकरवार को सामने आए ऑडियो के बाद कांगग्रेस ने कहा है कि वह सोमवार को उच्चतम न्यायालय के सामने यह मामला उठाएगी। येदियुरप्पा ने कहा कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया, उन्होंने (अयोग्य ठहराए गए विधायक) अपनी वजह से ऐसा किया और भाजपा का उससे कोई लेना-देना नहीं है।


           


टिकट देने से इनकार :


मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस्तीफा देने वाले विधायकों को टिकट देने की बात कही थी। यदियुरप्पा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भ्रम पैदा करने के लिए मामले को अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।


बयान का बचाव किया:


येदियुरप्पा ने ऑडियो क्लिप में अपने कथित बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि अयोग्य ठहराए गए विधायक मुंबई में हैं। वह कथित तौर पर इस ऑडियो में अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस-जद (एस) के विधायकों को पांच दिसंबर के उपचुनाव में टिकट देने का विरोध किए जाने पर नाखुशी प्रकट करते सुनाई देते हैं। अपने कथित बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा-आगे क्या किया जाए, यह हमारी पार्टी तय करेगी-मैंने बस यही कहा है और कुछ नहीं।


 


INDVSBAN: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, कहां हुई टीम से गलतियां

INDvSBAN: मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "बांग्लादेश इस जीत की हकदार थी। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब शुरुआत से ही उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा।" लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली


                 


India vs Bangladesh, 1st T20: खराब फील्डिंग, गलत डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) की वजह से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से मात दी। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत की हार के लिए खराब फील्डिंग और गलत डीआरएस के फैसले को जिम्मेदार बताया।


मुश्फिकुर रहीम की नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट में भारत को मात दी। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया नौंवा इंटरनेशनल टी-20 मैच था। बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराकर इतिहास रचा।


दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता में आज भी कोई सुधार नहीं, जहरीली बनी हुई है हवा; पढ़ें 10 खास बातें

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से बिगड़ी हवा की गुणवत्ता में सोमवार सुबह भी कोई सुधार नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। डाटा के अनुसार, लोधी रोड इलाके में सोमवार सुबह पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों ही 500 के स्तर पर है। पढ़े, दिल्ली-एनसीआर में परदूषण के कहर से संबंधित दस खास बातें:


           


1- सीपीसीबी डाटा के अनुसार, दिल्ली के आईटीओ के पास स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। इसके अलावा राजपथ इलाके में भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली।


2- प्रदूषण का असर रविवार को हवाई यातायात पर भी दिखाई दिया था। आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानन सेवा पूरी तरह से ठप हो गई। दृश्यता कम होने के चलते 37 विमानों को चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा 390 विमानों ने या तो देरी से उड़ान भरी या फिर देरी से उतर।


3- खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके प्रदूषण के कारण दिल्ली में सोमवार से ऑड ईवन व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत सोमवार को दिल्ली में वही गाड़ियां चलेंगी जिनके नंबर के अंत में 0,2,4,6,8 आता है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा


4- सम-विषम की व्यवस्था सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लागू रहेगी। सम विषम से रविवार को छुट रहेगी। इस बार भी सम-विषम योजना से महिलाओं को छूट दी गई है। कोई भी गाड़ी जो महिला चला रही हो उसे सम-विषम से छुट मिलेगी, इसमें पुरुष सवारी नहीं होना चाहिए। महिला के साथ 12 साल तक का बच्चे को भी छूट मिलेगी। बाइक, इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों जैसे एंबुलेंस, फायर बिग्रेड पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।


5- दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार पहले भी दो बार सम-विषम योजना को लागू कर चुकी है।


6- बेतहाशा प्रदूषण से नाराज लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। आकरोश इतना है कि रविवार को लोगों ने नेताओं, यहां तक कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक को नहीं बख्शा। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर स्वरा भास्कर, अर्जुन रामपाल, हरभजन सिंह जैसी हस्तियों ने भी दिल्ली के प्रदूषण पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।


7- वहीं, यूपी के हरदोई में पराली जलाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई। हरकत में आए प्रशासन ने 17 किसानों पर 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है


8- दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर पूर्ण पाबंदी लगी हुई है। इसके तहत दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सभी तरह के निर्माण कार्यों में पांच नंवबर सुबह तक प्रतिबंध रहेगा।


बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन को बताया चनावी हथकंडा, कहा- इसका करूंगा उल्लंघन


9- एक्यूआई 0-50 के बीच 'अच्छा , 51-100 के बीच 'संतोषजनक, 101-200 के बीच 'मध्यम, 201-300 के बीच 'खराब, 301-400 के बीच 'अत्यंत खराब, 401-500 के बीच 'गंभीर और 500 के पार 'बेहद गंभीर एवं आपात माना जाता है।


सोशल मीडियाः पराली जलाने का समर्थन कर ट्रोल हुए यूपी के ये मंत्री


10- दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई थी। हालांकि, हल्की बारिश के बाद भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ था।


सक्सेस मंत्रः समस्याओं के खत्म होने का इंतजार न करें, आगे बढ़ने के लिए कदम उठाएं

किसी छोटे बच्चे से पूछो कि वह क्या बनना चाहता है, तो कोई टीचर बनना चाहता है, कोई डॉक्टर, तो अपने मां या पापा की तरह बनना चाहता है। कुछ दिनों के बाद उनके जवाब बदल जाते हैं। मगर बड़े होने के बाद भी अगर इसी तरह लक्षय बदलना अच्छी बात नहीं। कई बार लोग सफलता न मिलने से निराश होकर अपना रास्ता बदल दते हैं, तो कुछ लोग दूसरों के कहने पर या उनकी देखा-दखी अपना रास्ता बदल दत हैं। मगर ऐसा करना कितना सही है, यह इस कहानी में बताया गया है।


           


एक बार की बात है, एक नि:संतान राजा था, वह बूढा हो चुका था और उसे राज्य के लिए एक योग्य उत्तराधिकारी की चिंता सताने लगी थी। योग्य उत्तराधिकारी के खोज के लिए राजा ने पुरे राज्य में ढिंढोरा पिटवाया कि अमुक दिन शाम को जो मुझसे मिलने आएगा, उसे मैं अपने राज्य का एक हिस्सा दूंगा


राजा के इस निर्णय से राज्य के परधानमंतरी ने रोष जताते हए राजा से कहा, महाराज. आपसे मिलने तो बहुत से लोग आएंगे और यदि सभी को उनका भाग दंगे तो राज्य के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। ऐसा अव्यावहारिक काम न करें। राजा ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, आप चिंता न करें, देखते रहें, क्या होता है


निश्चित दिन जब सबको मिलना था, राजमहल के बगीचे में राजा ने एक विशाल मेले का आयोजन किया। मेले में नाच-गाने और शराब की महफिल जमी थी, खाने के लिए अनेक स्वादिष्ट पदार्थ थे। मेले में कई खेल भी हो रहे थे


राजा से मिलने आने वाले कितने ही लोग नाच-गाने में अटक गए, कितने ही सुरा-सुंदरी में, कितने ही आश्चर्यजनक खेलों में मशगूल हो गए तथा कितने ही खाने-पीने, घूमने-फिरने के आनंद में डूब गए। इस तरह समय बीतने लगा।


इन सभी के बीच एक व्यक्ति ऐसा भी था जिसने किसी चीज की तरफ देखा भी नहीं। उसके मन में निश्चित ध्येय था कि उसे राजा से मिलना ही है। इसलिए वह बगीचा पार करके राजमहल के दरवाजे पर पहुंच गया। पर वहां खुली तलवार लेकर दो चौकीदार खड़े थे। उन्होंने उसे रोका। उन्हें अनदेखा करके और चौकीदारों को धक्का मारकर वह दौड़कर राजमहल में चला गया, क्योंकि वह निश्चित समय पर राजा से मिलना चाहता था।


जैसे ही वह अंदर पहुंचा, राजा उसे सामने ही मिल गए और उन्होंने कहा, मेरे राज्य में कोई व्यक्ति तो ऐसा मिला जो किसी प्रलोभन में फंसे बिना अपने ध्येय तक पहुंच सका। तुम्हें में आधा नहीं पूरा राजपाट दूंगा। तुम मेरे उत्तराधिकारी बनोगे


इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है :


सफल वही होता है जो लक्षय का निर्धारण करता है, उसपर अडिग रहता है, रास्ते में आने वाली हर कठिनाइयों का डटकर सामना करता है और छोटी-छोटी कठिनाईयों को नजरअंदाज कर देता है। किसी के कहने से अगर आज हम अपना रास्ता बदल रहे हैं, तो हमें यह समझना चाहिए कि जो आज हमें सलाह दे रहा है कल मुश्किल आने पर वह हमारा साथ देगा या नहीं। अगर ऐसा नहीं है, तो हमें भी किसी के कहने पर अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए। हमारे रास्ते में कई प्रलोभन भी आते हैं, अगर हम उनमें अटक गए तो मंजिल से भटकना तय है। सलिए अपने लक्षय की ओर बढ़ते समय परलोभन में अटकने से बचना चाहिए।


Sunday, November 3, 2019

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच क्यों हुई मारपीट?

पूरे मामले की शुरुआत शनिवार की दोपहर हुई. करीब 2:30 बजे एक वकील ने जब लॉकअप के बाहर अपनी कार पार्क करनी चाही तो लॉकअप की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से कार पार्क करने को लेकर उसकी बहस हो गई.


                 


खास बातें



  1. तीस हजारी कोर्ट में हई थी हिंसक झड़प

  2. कल कई पुलिसकर्मी और वकील हो गए थे घायल

  3. पाकिंग के विवाद शुरू हई थी मारपीट नई दिल्ली:दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. लात-घूसे चले और आगजनी हुई. इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, इस पूरे मामले कीशुरुआत शनिवार की दोपहर हुई. करीब 2:30 बजे एक वकील ने जब लॉकअप के बाहर अपनी कार पार्क करनी चाही तो लॉकअप की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से कार पार्क करने को लेकर उसकी बहस हो गई. इस बहस के बाद वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसवाले को पीट दिया. करीब 2:40 बजे लोकल पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने पर पुलिसवाले इकट्ठा हो गए और देखते-देखते मामला हिंसक मारपीट में बदल गया. करीब पौने 3 बजे पुलिसवाले एक वकील को पीटते हुए अंदर ले आये.


केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हुई पंक्चर, विधायक बोले- सड़क बनवाइए नहीं तो धरना दूंगा

                   


श्योपुर (विजयपुर), नईदुनिया प्रतिनिधि। चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को पहली बार विजयपुर पहुंचे तो उन्हें खस्ताहाल सड़कों के कड़े अनुभव से गुजरना पड़ा। जर्जर सड़क पर केन्द्रीय मंत्री की कार पंक्चर हो गई। जब सभा में पहुंचे तो क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी ने साफ कह दिया कि, तोमर साहब... यह सड़क नहीं बनी तो मैं आपके खिलाफ धरने पर बैठ जाऊंगा। जबाव में तोमर ने सड़क न बनने का दोष प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दिया। इसके बाद सड़क निर्माण का कोई पक्का वादा तो नहीं किया, लेकिन सात दिन में सड़क के गड्ढों की मरम्मत का भरोसा जरूर दिया।


केन्द्रीय मंत्री तोमर दोपहर एक बजे विजयपुर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ियों के काफिले को अस्पताल के पास ही रुकवा दिया।


सावधान : अब आधार कार्ड में ये चीजें नहीं हो पाएंगी अपडेट, अभी जान लें नहीं तो पड़ेगा पछताना

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त औरयू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता हैआधार कार्ड की क्या महत्ता है इस बारे में तो सब जानते हैं। दरअसल आधार कार्ड हर जगह काम आता है। ऐसे में अक्सर इसमें बदलाव की भी आवश्यकता पड़ती है लेकिन अब UIDAI ने आधार कार्ड में नाम, जेंडर और जन्म की तारीख (DOB) को बदलने पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि अब कोई भी आधार कार्ड होल्डर सिर्फ दो बार ही नाम में चेंज करा सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ जेंडर और डेट ऑफ बर्थ में सिर्फ 1 बार ही चेंज हो सकेगा. दरअसल UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड अपडेट में जानकारी बदलने की सीमा फिक्स कर दी गई हैदरअसल UIDAI के इस आदेश की कॉपी के मुताबिक नाम में पूरे लाइफ टाइम में सिर्फ 2 बार बदलाव की छूट होगी. वहीं दूसरी ओर जेंडर में लाइफ टाइम में सिर्फ 1 बार की छूट होगी. डेट ऑफ बर्थ तभी बदल सकेंगे जबतक डॉक्यूमेंट्री प्रूफ पक्का न हो.


                             


 


 


पुरानी शर्तों में कोई बदलाव नहीं


दरअसल UIDAI का इस संबंध में कहना है कि बाकी सभी अपडेट की शर्ते पुरानी रहेंगी. बता दें कि इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल यह आदेश UIDAI के CEO की मंजूरी के बाद जारी किया गया है.


इस तरह अपडेट करें एड्रेस


आपको बता दें कि यदि आप शहर बदल रहे हैं या घर बदल रहे हैं तो आपके लिए आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है. दरअसल इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होगा


इसके लगते हैं चार्ज


मालूम हो कि आधार केंद्र पर जब आप आधार अपडेट कराने जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+GST चार्ज के रूप में देना होता बायोमेट्रिक होता है. दरअसल इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो 50 रुपये+GST चार्ज देने होंगे।


ई-केवाईसी


आपको बता दें कि आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये+GST चार्ज के तौर पर देने होंगे. दरअसल फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है। बता दें कि इसके अलावा जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा


बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले रहे रोहित शर्मा, कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा ने शनिवार को मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने अनुभवी खिलाड़ियों शाकिब और तमीम की गैर मौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश की टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। एजेंसी,नई दिल्ली


                   


India vs Bangladesh, 1st T20I at Delhi: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने जा रहे रोहित शर्मा का मानना है कि मेहमान टीम ने हमेशा भारत को दबाव में रखा है। उन्होंने साथ ही कहा कि बांग्लादेश की टीम घर से बाहर किसी भी टीम को हरा सकती है। बांग्लादेश की टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों तमीम इकबाल और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना ही भारत दौरे पर आई है। तमीम निजी कारणों से दौर से हट चुके हैं जबकि शाकिब पर आईसीसी द्वारा दो साल का प्रतिबंध लगा हुआ है।


भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार (3 नवंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित ने शनिवार को मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने अनुभवी खिलाड़ियों शाकिब और तमीम की गैर मौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश की टीम किसी भी टीम को हरा सकती है


EPFO ने अपने सभी सदस्यों को जारी की ये चेतावनी, अगर आपका भी है EPF खाता तो जरूर पढ़ें ये खबर

EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पीएफ खाताधारक सदस्यों को चेतावनी देते हुए खाते से जुड़ी अपनी निजी जानकारी किसी को भी नहीं देने का सुझाव दिया है। ईपीएफओ ने ट्वीट और वेबसाइट के जरिये यह सूचना दी है।


             


   ईपीएफओ ने अपने ट्वीट में कहा है कि संगठन कभी भी अपने सदस्यों/अंशधारकों से आधार नंबर/पैन/यूएएन/बैंक खाता नंबर जैसी निजी जानकारी देने या बैंक में कोई राशि जमा करने को नहीं कहता है। इसलिए फोन पर निजी जानकारी का खुलासा न करें और न ही फोन करने वाले के झांसे में आकर कोई राशि जमा करें।


ईपीएफओ का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने वाले ईपीएफओ कर्मचारी बनकर ईपीएफ खाताधारकों से फोन पर उनकी आधार नंबर/पैन/यूएएन/बैंक खाता नंबर जैसी निजी जानकारी आदि मांग सकते हैं। उसका कहना है कि अगर ऐसी कोई फोन आता है तो खाताधारक इसके झांसे में न आएंउल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) भी इस तरह की चेतावनी समय-समय पर जारी करते हैं।


रिजर्व कई बार कह चुका है कि वह किसी खाताधारक को कभी राशि जमा करने को नहीं कहता है। वहीं इरडा भी कह चुका है कि बीमा के नाम पर किसी तरह की राशि वह बीमाधारकों या किसी अन्य व्यक्ति के नाम से नहीं मांगता है। उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए तत्कालीन रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार प्रेसवार्ता में बेहद सरल शब्दों में कहा था कि यदि मेरे नाम से भी कोई मेल आपको राशि जमा करने कि लिए जाए तो उसपर भरोसा नहीं करना है।


भाजपा की रीता पंवार बनी पुरोला ब्लॉक प्रमुख

विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी रीता संवाद सूत्र, पुरोला (उत्तरकाशी) : पुरोला विकासखंड संवाद सूत्र, पुरोला (उत्तरकाशी) : पुरोला विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी रीता पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुई। जबकि ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर सरिता रावत और कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर सुभाष नेगी को भी निर्विरोध चुना गया। इन पदों के लिए किसी अन्य दावेदार ने नामांकन नहीं किया


                                     


औरंगाबाद में छठ पर्व के दौरान भगदड़, दो बच्चों की हुई मौत

औरंगाबाद में छठ पर्व के दौरान दो बच्चों की भगदड़ में मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग के द्वारा दी गई। एसपी ने कहा कि हम मृतकों के परिवारवालों को हर संभव मदद दंगे।


                             


औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में कुंड के नजदीक छठ पर्व के दो बच्चों की भगदड़ के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई। औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने एनबीटी ऑनलाइन से कहा कि दोनों बच्चों का हाथ अपने परिवारवालों से छुट गया था, जिसके बाद वह भीड़ की चपेट में आ गए।


40 हजार शिक्षक भर्ती अक्तूबर में

प्रयागराजवरिष्ठ संवाददाता


प्रदेश के 4319 सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो के 39704 रिक्त पदों पर भर्ती अक्तूबर के अंत में शुरू होगीउत्तर प्रदेशमाध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी स्कूलों से सात अगस्त तक खाली पदों की सूचना मांगी थी। यही सूचना अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेन्द्र देव ने भी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से मांगी थी।


    प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के 2749, प्रवक्ता (पीजीटी) के 6695 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 30260 रिक्त पदों की सूचना दिए जाने की जानकारी मिली है। चयन बोर्ड की तरफ से हाईकोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर के अंत तक विज्ञापन जारी होगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख नवंबर अंत तक रहेगी। हालांकि चयन बोर्ड ने अधिकारिक रूप से कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक स्कूल में अध्ययनरत छात्र, एवं रिक्त पदों की सूचना जुटाई गई है।


खास बातें


• प्रधानाचार्य के 2749, प्रवक्ता के 6695 व सहायक अध्यापक के 30260 पद भरे जाएंगे


• अपर निदेशक माध्यमिक ने भी 4300 से अधिक स्कूलों से जुटाई पदों की जानकारी


अक्तूबर 2021 तक लक्ष्य


चयन बोर्ड ने अक्तूबर 2021 तक भर्ती पूरी करने का लक्ष्य रखा है लेकिन उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अगस्त अंत में चयन बोर्ड अध्यक्ष वीरेश कुमार और सदस्यों के साथ बैठक कर सालभर में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया है।


यूपी बोर्ड के मेधावियों को 80 हजार रुपये छात्रवृत्ति


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के मेधावियों को इंस्पायर योजना के तहतसालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए www.inspire-dst.gov.in और www.inspire.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ब्योरा पेज 11


Saturday, November 2, 2019

विराट को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ने से बस 8 रन दूर रोहित शर्मा

India vs Bangladesh, 1st T20I at Delhi: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार (3 नवंबर) से हो रहा है। इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। इसके साथ ही इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के एक स्पेशल टी-20 रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका भी होगासीरीज का पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अगर रोहित शर्मा 8 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। 


   


'सपरगर्ल' हरमनप्रीत कौर ने हवा में एक हाथ से लपका अदभत कैच- VIDEO विराट और रोहित के बीच टी-20 इंटरनेशनल में टॉप पोजिशन की होड़ चलती ही रहती है। दोनों आपस में ही पहले और दूसरे नंबर की अदला-बदली करते रहते हैं। लेकिन अब जब विराट टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं तो ऐसे में रोहित के पास विराट से कहीं आगे निकलने को मौका होगा।



  1. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  2. 2450 रन- 67 पारी: विराट कोहली (भारत)

  3. 2443 रन- 90 पारी: रोहित शर्मा (भारत)

  4. 2285 रन-76 पारी: मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड

  5. 2263 रन- 104 पारी: शोएब मलिक (पाकिस्तान)

  6. 2140 रन-70 पारी: रैंडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड)


धौनी के संन्यास की अफवाहों पर कुछ ऐसा था रोहित शर्मा का रिएक्शन बता दें कि टी-20 सीरीज से आराम ले रहे विराट कोहली इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में 240 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं, बांग्लादेश की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली सीरीज होगी।


छठ पूजा 2019: भूलकर भी प्रसाद बनाते समय न करें ये गलतियां छठी मैय्या हो जाएंगी नाराज

               


Chhath Puja 2019: लोक आस्था का महापर्व छठ मुख्यतः बिहार और उत्तरप्रदेश में मनाया जाता है। यह पर्व पूरे 4 दिन तक चलता है। इन 4 दिनों में हर एक दिन प्रसाद में अलग-अलग चीजें बनाई जाती हैं। खास बात यह है कि प्रसाद बनाते समय हर व्रती को कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद माना गया है। ऐसा न करने पर छठी मैय्या आपसे परसन्न होने की जगह नाराज हो सकती है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं प्रसाद बनाते समय पूजा के वो जरूरी नियम


प्याज-लहसुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें छठ का प्रसाद बनाते समय भोजन में प्याज-लहसुन का प्रयोग बिल्कुल न करें। प्रसाद का भोजन शाकाहारी और शुद्ध देसी घी में ही बना हुआ होना चाहिए


हाथ पैर धो लें प्रसाद ग्रहण करने से पहले अपने हाथ और पैरों को अच्छे से धो लें। छठ के इन 4 दिनों में शराबसिगरेट का सेवन करने से भी दूर रहना चाहिए।


सेंधा नमक का करें इस्तेमाल छठ का खाना बनाने के लिए साधारण नमक की जगह सिर्फ सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें। ध्यान रखें प्रसाद का खाना बनाते समय नमक से बनी किसी चीज को हाथ नहीं लगाना चाहिए।


एक साथ मिलकर करें पूजा छठ की पूजा हमेशा परिवार के सभी सदस्यों को एकसाथ मिलकर करनी चाहिए। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद सबको एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण करना चाहिए।