Friday, September 30, 2022

आयुष्मान योजना में अब निःशुल्क उपचार के सत्यापन के बाद ही होगा क्लेम का भुगतान

 देहरादून, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण: प्रदेश में संचालित आयुष्मान योजना के 4 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। इस अवधि में 5 लाख 75 हजार से भी अधिक रोगियों का उपचार किया गया है। कतिपय लाभार्थियों द्वारा समय-समय पर यह शिकायत की गयी है कि चिकित्सालयों द्वारा उपचार को पूर्णतया निःशुल्क रूप से उपलब्ध नहीं कराया गया तथा चिकित्सालय द्वारा उपचार हेतु लाभार्थी से धनराशि ली गयी, जो आयुष्मान योजना की गाईड लाइन्स तथा चिकित्सालय के साथ किये गये अनुबन्ध के विरूद्ध है। ऐसे अनेक मामलों में प्राधिकरण द्वारा लाभार्थियों से ली गयी धनराशि को चिकित्सालय से वापस भी कराया गया।

आयुष्मान योजना के चतुर्थ वर्षगांँठ पर 23 सितम्बर, 2022 को आयोजित आरोग्य मंथन-4 में योजना के क्रियान्वयन को पारदर्शी बनाने हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा यह घोषित किया गया कि दिनांक 2 अक्टूबर, 2022 से रोगी के उपचारोपरांत लाभार्थी से सत्यापन प्रमाण-पत्र लिया जायेगा कि उपचार के हेतु चिकित्सालय द्वारा कोई भी धनराशि नहीं ली गयी है तथा उसका उपचार पूर्णत नि:शुल्क किया गया है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दिनांक 28 सितम्बर, 2022 को इस सम्बन्ध में सभी चिकित्सालयों को आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। इस आदेश के अनुसार चिकित्सालयों द्वारा लाभार्थी के उपचारोपरांत क्लेम प्रस्तुत करते समय लाभार्थी का सत्यापन प्रपत्र तथा इसके अतिरिक्त चिकित्सालय का प्रमाण-पत्र दाखिल किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
सत्यापन प्रपत्र में लाभार्थी द्वारा यह सत्यापित किया जायेगा कि चिकित्सालय द्वारा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार किया गया है, चिकित्सालय द्वारा उपचार हेतु कोई धनराशि नही ली गयी है तथा चिकित्सालय द्वारा बाहर से भी कोई दवाई अथवा उपचार सम्बन्धी अन्य सामग्री लाभार्थी से नहीं मंगायी गयी है। इस सत्यापन प्रपत्र में लाभार्थी यह भी बतायेगा कि उसे उपचार से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों (यथा डिस्चार्जसमरी, जांच/परीक्षण की रिपोर्ट्स, उपचार का बिल जो चिकित्सालय द्वारा क्लेम हेतु दाखिल किया जायेगा आदि) को चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।इस सत्यापन प्रपत्र में लाभार्थी यह भी प्रमाणित करेगा कि यह प्रपत्र उसके स्वयं (अथवा परिवार के सदस्य) द्वारा भरा गया है और चिकित्सालय के किसी स्टाफ द्वारा नहीं भरा गया है।


प्राधिकरण द्वारा निर्गत आदेश में लाभार्थी के सत्यापन प्रपत्र के अतिरिक्त चिकित्सालय द्वारा भी प्रमाण-पत्र दिया जायेगा कि लाभार्थी का पूर्णत निःशुल्क उपचार किया गया है तथा उपचार से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों को भी उसे उपलब्ध करा दिया गया है। चिकित्सालय द्वारा इस प्रमाण-पत्र में यह भी बताया जायेगा कि डिस्चार्ज के पश्चात लाभार्थी को आवश्यकतानुसार 15 दिनों तक की अवधि की दवाईयाँ निःशुल्क उपलब्ध करा दी गयी हैं। चिकित्सालय द्वारा प्रमाण-पत्र में यह भी उल्लेख किया जायेगा कि लाभार्थी के उपचार पर कितना खर्च आया और अब 5 लाख रूपये के वॉलेट में कितनी धनराशि शेष है।

Thursday, September 29, 2022

स्कूल और रोजगार की तलाश में खाली हुए गांव तो रामलीला में बेटियां निभाने लगीं पुरुषों का किरदार

 

बेटों को तो लोग गांव-कस्बों के सरकारी स्कूलों में भेजना ही नहीं चाहते। जोशी कहते हैं, रामलीला तो हमारी बेटियां बचा रही हैं लेकिन उत्तराखंड के अन्य लोकपर्वों से भी संकट टालना होगा।


जिन रामलीला के मंचों पर पुरुष, महिला पात्रों की भूमिका निभाते थे वहीं आज इसका उलट हो रहा है। अब बेटियों ने पुरुषों का किरदार निभाना शुरू कर दिया है। दशकों से पहाड़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहीं बेटियों ने अब उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी रामलीलाओं को बचाने की जिम्मेदारी उठा ली है। पलायन से खाली हो रहे गांवों में जब पात्रों का संकट होने लगा तो स्कूल और खेत खलिहानों के साथ बेटियों ने मंच भी संभाल लिया। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के कई गांव और कस्बों में अब बेटियां ही मुख्य किरदार निभा रही हैं।
स्कूलों की तलाश में पहाड़ सबसे ज्यादा खाली हुए हैं


पहाड़ की रामलीलाओं में मुख्य अभिनय 12 से 14 साल के किशोर ही करते हैं। कोरोना टीकाकरण के लिए एकत्र की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है, पहाड़ों में ऐसे किशोरों की संख्या बहुत कम रह गई है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चम्पावत में इस उम्र के महज 53,522 किशोर ही हैं। पहाड़ की सांस्कृतिक और सामाजिक संरचना पर 15 से अधिक किताबें लिख चुके प्रयाग जोशी कहते हैं, स्कूलों की तलाश में पहाड़ सबसे ज्यादा खाली हुए हैं। बेटों को तो लोग गांव-कस्बों के सरकारी स्कूलों में भेजना ही नहीं चाहते। जोशी कहते हैं, रामलीला तो बेटियां बचा रही हैं लेकिन उत्तराखंड के अन्य लोकपर्वों से भी संकट टालना होगा।


स्कूल और रोजगार की तलाश में खाली हुए गांव तो रामलीला में बेटियां निभाने लगीं पुरुषों का किरदार

Monday, September 26, 2022

उत्तराखंड की 80 हजार बेटियों को मिले 323 करोड़ रुपये

 

शारदीय नवरात्र का पहला दिन प्रदेश की 80 हजार बेटियों के लिए खासा महत्वपूर्ण रहा। सरकार ने नंदा गौरा देवी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं के खाते...

शारदीय नवरात्र का पहला दिन प्रदेश की 80 हजार बेटियों के लिए खासा महत्वपूर्ण रहा। सरकार ने नंदा गौरा देवी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं के खाते में 323 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। सीएम कैंप आफिस के मुख्य सेवक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डिजीटल माध्यम से छात्राओं के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की 

इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार बेटियों के जीवन में कल्याणकारी परिवर्तन लाने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने संकल्प लिया हैकि हर बेटी के जीवन को आदर्श बनाएंगे। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं रहेंगी। सीएम ने कहा कि सरकार के इस संकल्प को पूरा करने के लिए बेटियां भी संकल्प लें।

सीएम ने महिलाओं की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन की याद है। माताएं-बहनें दूर देर तक घास लेने जाती थी। खेतों मे काम करती थी। कई बार खेतों में प्रसव हो जाया करता था। अब धीरे धीरे समय बदल रहा है। सरकार की पूरी कोशिश है कि पहाड़ की एक एक बेटी तक केंद्र और राजय सरकार की योजनाओ का लाभ पहुंचे।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बेटियों को शिक्षा, संस्कार और पूर्ण आजादी देने की पैरवी की। जब यह तीन महत्वपूर्ण चीजे बेटियों को मिलेंगी तो बेटियां अपनी अलग ही पहचान स्थापित कर सकती हैं। ईश्वर ने सभी को बराबर बनाकर भेजा है। बेटा और बेटी एक समान होते हैं। बस जरूरत है अपनी शक्ति को पहचानने की।इस मौके पर सीएम ने विभागीय पोर्टल को भी लांच किया। इस मौके पर सचिव हरिचंद सेमवाल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

डिजीटल में आज हिन्दुस्तान सबसे आगे

सीएम ने कहा कि एक समय जब डिजीटलीकरण की बात होती तो यह मजाक लगता था। न इंटरनेट, न स्मार्ट फोन और न ही अन्य सुविधाएं। लेकिन आज यह परिवर्तन आया है। हिन्दुस्तान में डिजीटल ट्रांजेक्शन सबसे ज्यादा होता है। यह 40 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सीएम ने स्क्रीन की ओर देखते हुए कहा कि अभी छात्राओं के खाते में पैसा ट्रांफसर किया गया और देखिए बैंक का संदेश भी आ गया है।

उत्तराखंड की 80 हजार बेटियों को मिले 323 करोड़ रुपये

अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर लोगों का फूटा गुस्सा, श्रीनगर-बदरीनाथ नेशनल हाईवे जाम

 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज रविवार को भी लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रखकर श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगाया।

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर लोगों का फूटा गुस्सा, श्रीनगर-बदरीनाथ नेशनल हाईवे जाम
अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज रविवार को भी लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रखकर श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे पहले अंकिता के पिता और भाई ने अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की थी। 
प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आरोप लगाया कि सरकार ने साक्ष्य मिटाने के लिए रातोंरात ही वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया था। अंकिता के भाई अजय भंडारी का आरोप है कि अंकिता को नदी में फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट भी गई थी। 
सीधे कोर्ट में पेश होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया रिपोर्ट संभवतया सोमवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नियमानुसार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। 

आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़ा का डुण्डा ब्लॉक मे किया गया आयोजन ।

 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के के अन्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के सुभ अवसर पर ” आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़ा का आयोजन किया गया गया, जिसमें मिशन के तहत फार्म लाईवलीहुड, महिला किसान गतिविधियों मे चयनित गाँव की कृषि सखी तथा तथा महिला किसान का सर्वे कर्ता तथा सम्बन्धित गाँव के कलस्टर लेवल फेडरेशन के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


जनपद के जिला थिमैटिक विशेषज्ञ एन0आर0एल0एम प्रमेन्द्र राणा ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में मे जनपद मे 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ” आत्म निर्भर महिला किसान पखवाड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आजीविका संवर्धन गतिविधियों पर जानकारी प्रदान करना तथा एन0आर0एल0एम के फार्म लाईवलीहुड गतिविधियों मे जैविक खेती के माध्यम से सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि महत्वपूर्ण आय अजृत गतिविधियों से जोड़ा जाना है, जिसमें महिला किसानों का सर्वे कार्य सभी विकास खण्डों में गतिमान है, गौरतलब है कि इस वर्ष 4400 से अधिक महिलाओं को फार्म लाईवलीहुड गतिविधियों मे जोड़ा जाना है,


हाकम सिंह को वन विभाग ने भेजा नोटिस

 

पक्ष सुनने के बाद मंगलवार तक हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई उत्तरकाशी,...

यूकेएसएसएससी भर्ती घपले में गिरफ्तार उत्तरकाशी के जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत की अवैध संपत्ति मामले में राजस्व और पार्क प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। मोरी के सांकरी में वन विभाग की जमीन पर बनाए गए अवैध रिजॉर्ट और अन्य कब्जे को लेकर विभाग ने रविवार को हाकम सिंह के नाम नोटिस जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक हाकम सिंह का पक्ष सुनने के बाद आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हाकम सिंह को वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ सेक्शन 34 के तहत नोटिस जारी किया है। वन्य जीव गोविंद पशु विहार के उप निदेशक डीपी बलोनी रविवार को सुबह सांकरी पहुंचे और दिनभर अवैध कब्जे के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी करने में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि जांच में हाकम सिंह की अवैध संपति वन विभाग की भूमि पर पाई गई है, जिसमें सेब के बाग और रिजॉर्ट शामिल है। विभाग की ओर से इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पक्ष सुनने के बाद आगामी मंगलवार तक संभवत: अवैध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेंगे।

फर्जी वायरल लेटर की जांच के आदेश

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के हवाले से एक फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। एसपी यदुवंशी ने बताया कि जो फर्जी लेटर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसकी जांच के लिए सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार को निर्देशित किया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये लेटर किसने सोशल मीडिया में डाला। जबकि पुलिस की ओर से ओर से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया था। लेटर में 25 सितंबर को सांकरी में हाकम सिंह के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का जिक्र किया गया था।


UKSSSC Paper Leak: हाकम सिंह की मुश्किलें बढ़ना तय, वन विभाग की जमीन अवैध कब्जा; रिजॉर्ट पर नोटिस

यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak)मामले में गिरफ्तार उत्तरकाशी के जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का सांकरी रिजॉर्ट सरकारी भूमि पर बना है। रिजॉर्ट पर नोटिस भेजा गया है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak)मामले में गिरफ्तार उत्तरकाशी के जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का सांकरी रिजॉर्ट सरकारी भूमि पर बना है। रविवार को यहां पहुंची उत्तरकाशी जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने नाप जोख करते हुए इसकी पुष्टि की। हाकम सिंह ने राज्य सरकार की 1.128 हेक्टेयर भूमि में आलीशान रिजॉर्ट और अन्य निर्माण कराया है।

इसके बाद प्रशासन ने हाकम सिंह को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। हाकम ने विभाग की जमीन पर भी अवैध कब्जा किया है। जिसके बाद वन विभाग ने भी हाकम को नोटिस भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि उसके बाद ही प्रशासन अवैध कब्जा के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हाकम सिंह को जिला प्रशासन ने जहां एक सप्ताह का नोटिस जारी किया है, वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ सेक्शन 34 के तहत उसे नोटिस जारी कर दिया। एडीएम तीरथपाल सिंह, वन्य जीव गोविंद पशु विहार के उप निदेशक डीपी बलोनी, राजस्व प्रशासन और पुलिस टीम रविवार को सुबह सांकरी पहुंची थी।

यहां दिनभर अधिकारी अवैध कब्जे के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी करने लगे रहे। जिला प्रशासन की टीम अवैध कब्जे वाली भूमि की नाप जोख और चिह्नांकन में जुटी रही। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एडीएम तीरथपाल सिंह ने बताया कि जांच में हाकम सिंह का रिजॉर्ट और अन्य संपति राज्य सरकार की भूमि पर पाई गई है।

इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाकम का पक्ष सुनने के बाद आगे अवैध कब्जा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क उप निदेशक डीपी बलोनी ने बताया कि विभागीय जमीन पर भी हाकम ने अवैध निर्माण किया है, जिस पर उसे नोटिस जारी कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बताया कि पेपर लीक का आरोपी हाकम सिंह को एक सप्ताह का नोटिस दिया गया है। इसके बाद ही नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

इतनी भूमि पर अवैध कब्जा
हाकम सिंह ने राज्य सरकार की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया है, जिस पर उसने तीन भवन बनाए हैं। जबकि वन्य जीव गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क की 0.907 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया है। जहां उसने दो भवन व 130 के सेब पेड़ों का बागीचा तैयार किया है। जबकि हाकम सिंह का आलीशान सांकरी रिजॉर्ट लोनिवि, राजस्व व वन विभाग की भूमि पर संयुक्त रूप से बना है।

चारधाम यात्रा रूट पर ट्रैफिक बाधित, बारिश के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद

 उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के बाद भूस्ख्लने से चारधाम यात्रा रूट, नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गईं हैं। सड़कें बंद होने की वजह से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं।


उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात मुसीबत बनती जा रही है। बारिश के बाद भूस्ख्लने से चारधाम यात्रा रूट, नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हो गईं हैं। सड़कें बंद होने की वजह से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। प्रशासन द्वारा यातायात को डायवर्ट किया गया। बंद सड़कों काे खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम बाधा बना हुआ है।  बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन के चलते आवाजाही घंटों तक ठप रही।

यमुनोत्री हाईवे पर धरासू और डबरकोट के समीप मलबा आने से यातायात सुबह बंद रहा। गंगोत्री हाईवे पर हेलगूगाड़ के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण दो दिन से मार्ग अवरुद्ध है। इस कारण गंगोत्री धाम की यात्रा बाधित है। रविवार को बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे सुबह करीब पांच बजे डबरकोट के समीप भारी मात्रा में मलबा गिरने से आवाजाही के लिए बंद हो गया था। हालांकि करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच बड़कोट की जेसीबी ने मार्ग को आवाजाही के लिए खोला।

इसके बाद धरासू बैंड के समीप यमुनोत्री राजमार्ग पर सुबह साढ़े नौ बजे यातायात ठप हो गया। जिस कारण करीब दो घंटे तक सैकड़ों यात्री मार्ग के दोनों ओर जाम में फंसे रहे। यमुनोत्री हाईवे पर फिलहाल यातायात पूरी तरह से सुचारु है। जबकि गंगोत्री हाईवे पर हेलगूगाड़ के समीप लगातार चट्टान दकरने से आवाजाही बाधित है।

यहां दो दिनों से मार्ग पर आवागमन बंद पड़ा है। जिस कारण गंगोत्री धाम की यात्रा भी ठप पड़ी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सोमवार तक मार्ग खुलने पर गंगोत्री धाम की यात्रा फिर से चालू कर दी जाएगी।



Saturday, September 24, 2022

CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में असिस्टेंट एसआई और हेड कांस्टेबल के 540 पदों पर भर्ती

 

CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर 540 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 122 पद एएसआई और 418 हेड कांस्टेबल के हैं।

CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में असिस्टेंट एसआई और हेड कांस्टेबल के 540 पदों पर भर्ती
CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर 540 वैकेंसी निकाली हैं। इनमें 122 पद एएसआई (स्टेनोग्राफर) और 418 हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) के हैं। आवेदन की  प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार www.cisfrectt.in पर जाकर 25  अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। 

योग्यता - 12वीं पास। स्टेनो व टाइपिंग का ज्ञान।
 
आयु सीमा - 18 वर्ष से 25 वर्ष। आयु की गणना 25 अक्टूबर से होगी। 

वेतनमान 
एएसआई स्टेनोग्राफर - पे लेवल- 5 (29,200-92,300/- रुपये)
हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल)– पे लेवल - 4 (25,500-81,100/- रुपये )

चयन 
शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट। 

आवेदन फीस  - 100 रुपये
एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं।

सरकारी स्कूलों में 10-15 दिनों में पहुंचेंगी शतप्रतिशत किताबें- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह

 

प्रदेश के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क किताबें 10 से 15 दिन में शत प्रतिशत पहुंच जाएंगी। ये ऐलान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने विधान परिषद में शुक्रवार को दिया।

सरकारी स्कूलों में 10-15 दिनों में पहुंचेंगी शतप्रतिशत किताबें- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह
प्रदेश के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क किताबें 10 से 15 दिन में शत प्रतिशत पहुंच जाएंगी। ये ऐलान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने विधान परिषद में शुक्रवार को दिया। उन्होंने शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी व ध्रुव कुमार त्रिपाठी की नोटिस के जवाब में कहा कि 92 फीसदी किताबें स्कूलों में पहुंच चुकी हैं। बच्चों के शिक्षण पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा क्योंकि उन्हें पुरानी किताबों और अन्य तरीकों से पढ़ाया जा रहा है।
निर्दलीय समूह के राजबहादुर सिंह चन्देल और डा. आकाश अग्रवाल ने वित्तविहीन विद्यालयों में उत्कृष्ट सेवा करने वाले शिक्षकों को अन्य पुरस्कृत शिक्षकों की तरह सेवा विस्तार, राज्य में परिवहन निगम में निशुल्क यात्रा और आजीवन स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के तहत सरकारी व एडेड स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कार के साथ ये सुविधाएं दी जाती हैं जबकि मुख्यमंत्री पुरस्कार की नीतियों में इसे बाहर कर दिया गया। इससे शिक्षकों को भेदभाव लगता है। अधिष्ठाता जयपाल सिंह व्यस्त ने सूचना पर कार्यस्थगन अस्वीकार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए सरकार को संदर्भित किया गया। शून्यकाल में बसपा के भीमराव अम्बेडकर ने इटावा में बाढ़ आने से लोगों को हुए नुकसान के संबंध में सूचना दी।

बार्सू-बरनाला स्की चेयर लिफ्ट धरातल पर उतारने की मांग

 

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन...

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बार्सू-बरनाला स्की चेयर लिफ्ट परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए वसरकार से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी।
प्रमुख विनीता रावत ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भागीरथी ईको सेंसिटिव जोन के मास्टर प्लान के अन्तर्गत बार्सू-बरनाला में स्की चेयर लिफ्ट लगना प्रस्तावित है, जिसका भू-वैज्ञानिक सर्वे भी पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसकी वित्तीय स्वीकृति मिल जाती तो बार्सू और बरनाला में शीतकालीन क्रीड़ा और अन्य प्रशिक्षण की गतिविधियों को बढ़ावा मिलता। लेकिन ऐसा न होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही है। इसके अलावा विनीता ने कहा कि स्वरोजगार योजना जैसे होमस्टे व अन्य रोजगार संबंधी लघु उद्योगों के लिए भूमि नहीं मिलने से स्थानीय युवा स्वरोजगार से वंचित है। उन्होंने इसका हल निकालने का आग्रह भी किया। इस मौके पर भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत भी थे।

मोरी के राइंका सांकरी में एनएसएस की यूनिट शुरू

 उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में शानिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजकीय इंटर सांकरी में 100 इकाईयों वाली नई राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का भी शुभारंभ किया गया।

शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय कीर्ति इंटर कालेज कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छाञ-छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर राइंका बर्नीगाड़, कलोगी, पुरोला, नौगांव, बडकोट ,बनचौरा, सविमं इंटर कॉलेज पुरोला, राइंका गुंदियाटगांव,चिन्यालीसौड़ की ओर से अपने-अपने विद्यालय में एक दिवसीय शिविर लगाकर पौधरोपण, स्वच्छता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निबंध एवं आलेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने बताया कि 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी। जिसके बाद से प्रतिवर्ष इस दिवस को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर राइंका सांकरी में 100 इकाइयों वाली नई राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का भी शुभारंभ किया गया है।

Friday, September 23, 2022

पुरोला क्षेत्र में पशुओं में फैली लंपी बीमारी

 

पशु चिकित्सकों की टीम जुटी है टीकाकरण व उपचार में रामा सिंराई व कमल सिरांई पट्टी के गांवों में पशुओं में लंपी बीमारी फैली है। यह एक प्रकार का स्किन...

रामा सिंराई और कमल सिरांई पट्टी के गांवों में पशुओं में लंपी बीमारी फैली है। यह एक प्रकार का स्किन रोग बताया जा रहा है। जिसकी चपेट में अब तक सैकड़ों पशु आ चुके हैं। जिससे कुछ पशुओं ने दूध देना बंद कर दिया है। पशुओं में फैल रहे लंपी संक्रमण से पशुपालक दहशत में है। पशु चिकित्सकों की टीम गांवों में टीकाकरण और उपचार से इसके रोकथाम में जुटी है। कोटी गांव के जयवीर सिंह, गुरदेव सिंह, धामपुर के प्रकाश, देवदूंग के प्रेम सिंह ने बताया कि संक्रमण से दुधारु गायों जो पांच-छह किलो दूध देती है, उन्होंने खाना पीना ही छोड़ दिया है। कुमोला गांव की सुमना देवी व ललीता देवी ने रोजी-रोटी चलाने को 6 माह पूर्व डेरी खोली है, लेकिन पशुओं में इस बीमारी से हम चिंतित हैं। गोकुल चंद बताते हैं कि लंपी रोग से तीन दिन पहले एक बैल की मौत हो गई। पशु चिकित्साधिकारी पुरोला डॉ. एनएस नेगी ने बताया कि क्षेत्र में अब तक दर्जनभर पशुओं की मौत हो चुकी है। जबकि 412 मवेशियां संक्रमित है तथा 17 गांवों में अभी तक 1802 मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए पालिका कर्मी रोज प्रातः नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

नगर पालिका परिषद बड़कोट में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ इंडिया लीग कचरा मुक्त बड़कोट बनाने के लिए कर्मियों ने वार्ड नम्बर एक में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को जागरूक किया। नगर के वार्ड एक में स्थित हिमालयन चिल्ड्रन ऐकेडमी में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत के नेतृत्व में पालिका के सेनेट्ररी इन्सपेक्टर जयनन्द सेमवाल ने टोका-टाकी श्लोगन देकर कहा कि जो भी व्यक्ति किसी को कूड़ा फेकते हुए देखेगा तो, उसे टोका-टाकी जरूर करें। इसे दूसरे अर्थों में रोकटोक भी कहते हैं। जिससे हमारी आदत बन जाय कि जो भी कूड़ा फेंके, पॉलीथिन का प्रयोग करे, उसे हम रोकें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निरन्तर हर एक वार्ड में प्रातः जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान भी चलेगा। जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि यदि हमें बाहर गदंगी करता हुआ कोई व्यक्ति दिखे तो उसे हम अवश्य रोकेंगे। पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने सभी से अपील की है कि कूड़ा फेंकने वालो पर जरूर टोका-टाकी करे, स्वच्छता अभियान में हर जन मानस का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर पालिका कर्मचारी, जीरोवेस्ट के सुपरवाइजर नरेश राणा, सरिता रावत, विनोद रावत, आशीष, संजय, अंकित विद्यालय प्रधानाचार्य व छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।


नौगांव बीडीसी बैठक हंगामे एवं नोकझोंक के साथ हुई संपन्न।

 उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों के द्वारा स्थानीय मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया गया।


मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं विधायक संजय डोभाल ने सदन कि बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर कार्यवाही की बात कही।
वहीं, सदन में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों में बिजली की झूलती तारों, सड़कों के गड्ढे , स्वास्थ्य सुविधाओं , मोटर मार्गो के सुधारीकरण का मुद्दा उठाया.

Thursday, September 22, 2022

उत्तरकाशी जिले में मकान गिरने से महिला की मौत

 

जिले में हो रही बारिश के कारण चिन्यालीसौड़ कुमराडा गांव के मुंडारा नामे तोक में गत देर रात्रि को एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आवासीय मकान के...

उत्तरकाशी जिले में मकान गिरने से महिला की मौत
जिले में हो रही बारिश के कारण चिन्यालीसौड़ कुमराडा गांव के मुंडारा नामे तोक में गत देर रात्रि को एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आवासीय मकान के मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई।
बीते बुधवार रात को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कुमराड़ा गांव के मुंडरा नामे तोक में पत्थर से बना एक मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आवासीय मकान के मलबे में दबने से गांव की भट्टू देवी (60) पत्नी जुरूलाल की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मलबे में दबने से एक महिला की मौत हुई है। महिला के शव को मलबे से निकाला जा रहा है। महिला के परिजनों को सरकारी मानकों के अनुसार प्रतिकर दिया जाएगा।www.mungarsantitimes.page

PFI पर छापों के बाद अमित शाह की अजित डोभाल संग मीटिंग, बड़े ऐक्शन का बन रहा प्लान

 

मीटिंग में इस बात पर चर्चा हो रही है कि पीएफआई और उससे जुड़े संगठन एसडीपीआई पर छापों के दौरान क्या सबूत मिले हैं और आगे इनके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया जा सकता है। बैठक में अजित डोभाल भी मौजूद हैं।

अतिवादी मुस्लिम संगठन पीएफआई पर एनआईए, ईडी और 13 राज्यों की पुलिस के छापों के बाद होम मिनिस्टर अमित शाह दिल्ली में मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों, एजेंसियों के अफसरों समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद हैं। मीटिंग में इस बात पर चर्चा हो रही है कि पीएफआई और उससे जुड़े संगठन एसडीपीआई पर छापों के दौरान क्या सबूत मिले हैं और आगे इनके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया जा सकता है। आईबी की ओर से दिए गए इनपुट और कड़ी जांच के आधार पर आज सुबह से ही देश भर में 13 राज्यों में रेड मारी गई हैं। इस दौरान पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 106 लोगों ने एनआईए ने गिरफ्तार किया है। 

बुधवार रात से ही सभी राज्यों की पुलिस भी इनके खिलाफ ऐक्टिव थी। अब सरकार यह प्लान बना रही है कि आगे इस संगठन के खिलाफ क्या कड़ा फैसला लिया जाए। यह संगठन को खुद को धार्मिक और सामाजिक कार्य करने वाला बताता है, लेकिन देश में कई हत्याओं और अतिवादी घटनाओं से इसके तार जुड़ने की आशंकाएं रही हैं। यही नहीं उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में केमिस्ट की हत्या में भी इस संगठन का नाम आया था। लेकिन पीएफआई ऐसे मामलों में अपनी कोई भूमिका होने से इनकार करता रहा है। 

सबसे ज्यादा 22 लोग केरल से अरेस्ट, महाराष्ट्र से पकड़े गए 20

आज सुबह से ही हुई छापेमारी में सबसे ज्यादा केरल से 22 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20 लोग पकड़े गए हैं। आंध्र प्रदेश से 5, असम से 9, दिल्ली से 3, मध्य प्रदेश से 4 और पुदुचेरी से 3 लोगों को एजेंसियों ने पकड़ा है। इसके अलावा तमिलनाडु से 10, यूपी 8 और राजस्थान से भी 2 लोगों को उठाया गया है। इन लोगों पर आतंकी शिविर आयोजित करने, टेरर फंडिंग और लोगों को कट्टरता की सीख देने के आरोप लगे हैं। पीएफआई और उसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआई पर कई सालों से होम मिनिस्ट्री की नजर है।


नौगांव पुरोला बड़कोट यमुनोत्री मेन मार्ग में भूस्खलन के कारण यात्रीगण हुए परेशान

 उत्तराखंड मार्ग चकराता रोड जूडो से ऊपर झड़ने के आसपास भूस्खलन के कारण भारी भरकम जाम में फंसे हैं नौगांव पुरोला बड़कोट यमुनोत्री मार्ग के यात्रीगण।


काफी लंबे समय से जाम में फंसे हुए लोग अपनी जान से खेलते हुए आगे बढ़ रहे हैं जबरदस्त लैंडस्लाइड के कारण दोनों तरफ से बहुत लंबा जाम लग गया मौके पर पहुंची जेसीबी चालक ने लैंडस्लाइड के मलबे को फेंक कर जाम खोलने में की मदद। 



उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी वर्षा जबरदस्त लैंडस्लाइड

 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बारिश और बर्फबारी ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया है। वहीं यात्रियों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी है। तरसाली गांव के पास अचानक पहाड़ों से मलबा नीचे गिर गया।


उत्तराखंड के रुद्रपायग में मौसम की पहली बर्फबारी हो चुकी है। इसके अलावा बारिश भी जारी है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रुद्रपायाग में नेशनल हाईवे 109 को बुधवार से बंद कर दिया गया है। ऐसा लैंडस्लाइड की वजह से हुआ है। जिले के तरसाली गांव के पास अचानक भूस्खलन के कारण पहाड़ों से भरभराकर मलबा नीचे गिरने लगा। इसपर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, 'सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। मलबा साफ होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।'

हेलगूगाड़ में गंगोत्री हाईवे बंद

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के पास बुधवार सांय साढ़े पांच बजे अचानक भारी भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई है। हाईवे के दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं। बीआरओ मार्ग को बहाल करने में जुटा है। भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ जोन लगातार नासूर बन रहा है। इस स्थान पर मार्ग बंद होने से गंगोत्री धाम की यात्रा प्रभावित हो रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूस्खलन रुकते ही मार्ग खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। यात्री वाहनों को भटवाड़ी और गंगनानी में रोका गया है।

उत्तरकाशी में गुरिल्लाओं का जोर दार प्रदर्शन

जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर पीएम को भेजा ज्ञापन जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर पीएम को भेजा ज्ञापन उत्तरकाशी, संवाददाता स्थायी नियुक्ति व...

उत्तरकाशी में गुरिल्लाओं का प्रदर्शन

स्थायी नियुक्ति और पेंशन सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय में जुलूस प्रदर्शन कर रैली निकाली। इस मौके पर गुरिल्लाओं ने डीएम के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की।

बुधवार को एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला काली कमली धर्मशाला में संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत की अध्यक्षता में एकत्रित हुए। जहां से सभी जुलूस की सकल में बस अड्डा से भटवाड़ी रोड होते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां पर सभी ने सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम रावत ने कहा कि वह लम्बे समय से शैक्षिक योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दिए जाने, मृतक एवं आयु पार कर चुके प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के आश्रितों को पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को किनारे करने पर तुली है। कहा कि गत 03 जून को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए 04 सप्ताह के अंदर मणिपुर की तर्ज पर योजना तैयार करने की बात कही थी। लेकिन दो माह का समय व्यतीत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और माननीय उच्च न्यायालय व सर्बोच्च न्यायलय के निर्णय को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की। प्रदर्शनकारियों में महावीर सिंह रावत, सुंदर लाल, भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी बहुगुणा, सुनैना, चंद्र सिंह, अनीता, ऐलम पंवार आदि मौजूद थे।



State Bank of India SBI Probationary Officers PO Recruitment 2022 Online Form

 

State Bank of India (SBI)

SBI PO Advt No. : CRPD/ PO/2022-23/18 Short Details of Notification

WWW.SARKARIRESULT.COM

Important Dates

  • Application Begin :22/09/2022
  • Last Date for Apply Online : 12/10/2022
  • Pay Exam Fee Last Date : 12/10/2022
  • Exam Date Prelim: 17-20 December 2022
  • Phase I Admit Card Available : Before Exam
  • Mains Exam Date : January / February 2023

Application Fee

  • General / OBC / EWS : 750/-
  • SC / ST / PH: 0/-
  • Pay the Examination Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking Only.  

SBI PO Recruitment 2022 Age Limit as on 01/04/2022

  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 30 Years.
  • Age Relaxation Extra as per SBI Probationary Officers PO Recruitment 2022 Rules.

State Bank of India SBI PO 2022 Vacancy Details Total : 1673 Post

Vacancy Type

Gen

OBC

EWS

SC

ST

Total

SBI PO Eligibility

Regular

648

432

160

240

120

1600

  • Passed / Appearing Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.

Backlog

0

32

0

30

11

73

How to Fill SBI PO 2022 Online Form

  • State Bank of India SBI Probationary Officer PO Recruitment 2022(CRPD/ PO/2022-23/18 ) Latest SBI Bank Jobs Recruitment 2022. Candidate Can Apply Between 22/09/2022 to 12/10/2022
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in SBI Bank PO 2022.
  • Kindly Check and Collect the All Document - Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Exam Form - Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form

Interested Candidates Can Read the Full SBI PO 2022 Notification Before Apply Online.

Download Mobile Apps for the Latest Updates

Android Apps

Apple IOS Apps

Some Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Resume Maker, Resize Photo, JPEG to PDF Maker, Other Tools

Click Here

Join Our Telegram Page

Click Here

SBI Official Website

Click Here

read moreTrending1wSSC Combined Graduate Level CGL Online Form 2022| Full DetailsFCI Non Executives Various Post Online Form 2022 for- 5043- Post-Share Story
AboutLogin