Monday, October 10, 2022

सुपर-50 प्रवेश परीक्षा में 288 छात्रों ने लिया हिस्सा

 

देहरादून। बलूनी क्लासेस के सुपर-50 की प्रवेश परीक्षा में रविवार को संपन्न हुई। इसमें 345 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 288...

देहरादून। बलूनी क्लासेस के सुपर-50 की प्रवेश परीक्षा में रविवार को संपन्न हुई। इसमें 345 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 288 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बलूनी वेलफेयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने बताया कि सोसायटी अपने सामाजिक दायित्य का निर्वहन करते हुए परीक्षा के आधार पर प्रदेशभर से 50 छात्र-छात्राओं का चयन करती है। इन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी और अध्ययन सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है। प्रवेश परीक्षा देहरादून और कोटद्वार में हुई। परिणाम 11 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा। सुपर-50 में चयनित छात्र-छात्राओं का 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक नामांकन होगा। 18 अक्तूबर को नियमित रूप से कक्षाएं चलेंगी। प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि सही शिक्षा का मतलब होता है कि युवाओं में समाज और देश के प्रति सेवा की भावना उत्पन्न करना तथा उन्हें चरित्रवान बनाना।

No comments: