PM मोदी ने लाल किले पर लगातार 103 मिनट का भाषण दिया। यह अब तक के किसी भी प्रधानमंत्री का लाल किले से दिया सबसे लंबा भाषण है।
PM ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से की। इस पर 13 मिनट से ज्यादा बोले। उन्होंने आतंकवाद, सिंधु समझौता, आत्मनिर्भरता, मेड इन इंडिया, नक्सलवाद और अवैध घुसपैठियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने पहली बार लाल किले से RSS का जिक्र किया।
PM ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने वो करके दिखाया, जो दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता। दुश्मन की धरती में सैकड़ों किलोमीटर घुसकर आतंकियों को नीस्तनाबूद किया। दुश्मन को पता भी नहीं चला कि कौन सा हथियार उन्हें खत्म कर रहा। पाकिस्तान की नींद अभी तक उड़ी हुई है। अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी तेजी से कर पाते।'
12 साल में पहली बार लाल किले से RSS का जिक्र
'आज गर्व के साथ मैं इस बात का जिक्र करना चाहता हूं कि आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। 100 साल की राष्ट्र की सेवा बहुत ही गौरवपूर्ण है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्पित किया, सेवा, समर्पण संगठन और अप्रतिम अनुशासन जिसकी पहचान रही है। ऐसा आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है।'
No comments:
Post a Comment